नई दिल्ली। प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि प्रदूषण संकट से निपटने और दिल्ली की हवा को साफ करने के लिए केंद्र सरकार एयर प्यूरीफायर टावर लगाने के लिए रोड मैप तैयार करे। इसके साथ ही कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि बताएं दिल्ली में ऑड-ईवन स्कीम लागू करने से कोई फायदा हुआ है? सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि एयर क्लीनिंग डिवाइस को लगाने के लिए कितना समय लगेगा? सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि चीन ने कैसे किया? कोर्ट में एक्सपर्ट ने बताया कि हमारे यहां 1 किलोमीटर वाला डिवाइस है, चीन में 10 किलोमीटर तक कवर करता है। सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि आप छोटे इलाक़े को क्यों कवर करना चाहते हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि ये बताइए कि ऑड-ईवन से वायु प्रदूषण को लेकर कोई फायदा हुआ है या नहीं? दिल्ली सरकार ने बताया कि 10 अक्टूबर से हवा बहुत खराब हो गईं। कोर्ट ने कहा कि हम इस बात को लेकर चिंतित है कि जब प्रदूषण स्तर अपने चरम पर है और आपने ऑड-ईवन लागू किया है तो इसका क्या असर हुआ है? दिल्ली सरकार का आंकड़ा देखने के बाद कोर्ट ने कहा कि ऑड-ईवन से प्रदूषण पर कोई असर नहीं पड़ रहा है।
सुप्रीम कोर्ट ने वायु प्रदर्शन को लेकर सरकार से पूछा है कि एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) आज भी लगभग 600 है। लोग कैसे सांस लेते हैं? । सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि प्रदूषण संकट से निपटने के लिए दिल्ली भर में वायु शुद्धिकरण टावरों की स्थापना के लिए एक रोड मैप तैयार करे।
नागरिकता कानून : दक्षिण-पूर्वी दिल्ली छाबनी में तब्दील, सीआरपीएफ सहित 8 कंपनी अतिरिक्त बल तैनात
चेन्नई वनडे : हेटमायेर-होप की तूफानी पारी, वेस्टइंडीज ने भारत को 8 विकेट से हराया
जामिया इलाके में तनाव बरकरार, छात्रों का दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन
Daily Horoscope