नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस के.एम जोसेफ की सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति के वरिष्ठता क्रम के मुद्दे पर सोमवार को मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) दीपक मिश्रा से मुलाकात करेंगे। सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम सहित न्यायाधीश उत्तराखंड के न्यायाधीश रह चुके जोसेफ को वरिष्ठता क्रम में नंबर तीन पर रखे जाने से नाखुश हैं। वह वरिष्ठता के क्रम में इंदिरा बनर्जी, विनीत शरण के बाद तीसरे स्थान पर हैं जबकि सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम ने उनकी संस्तुति पहले ही कर दी थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
तीनों न्यायाधीश मंगलवार को शपथ लेंगे। शीर्ष न्यायालय के कॉलेजियम ने जोसेफ के नाम की संस्तुति जनवरी में ही कर दी थी, जिसे बाद में 17 जुलाई को दोहराया गया। कॉलेजियम ने जोसेफ को सबसे अधिक योग्य एवं सक्षम न्यायाधीश बताया था।
अधीर रंजन चौधरी की मांग : कनाडा में पीएम के कटआउट का अपमान करने, भारतीय झंडा जलाने वाले खालिस्तानी तत्वों पर करें कार्रवाई
केंद्रीय नेतृत्व ने नीतीश कुमार को साथ लेने का फैसला लिया तो भाजपा में हो जाएगा विद्रोह : सुशील मोदी
सैन्य गठबंधन नहीं, हम विवादों का शंतिपूर्ण हल चाहते हैं : सेनाध्यक्ष मनोज पांडे
Daily Horoscope