नई दिल्ली। बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को दुबई से भारत लाने की परमिशन मिल गई है। दुबई प्रशासन ने श्रीदेवी की मौत के 64 घंटे के बाद उनकी पार्थिव देह को भारत ले जाने की इजाजत दी है। माना जा रहा है कि श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मंगलवार रात तक मुंबई पहुंच जाएगा। दुबई पुलिस ने इंडियन कॉन्स्युलेट और उनके परिवार को मंगलवार दोपहर क्लीयरेंस लेटर सौंपने के बाद केस को बंद कर दिया। खलीज टाइम्स के मुताबिक, श्रीदेवी की बॉडी को लेप के लिए ले जाया गया है। इस प्रक्रिया में करीब 2 घंटे लग सकते हैं। फिर यहां से श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को सीधे एयरपोर्ट भेजा जाएगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इधर, दुबई मीडिया ऑफिस ने ट्वीट कर बताया, पब्लिक प्रॉसिक्यूशन ने कहा कि सारी जांच पूरी कर ली गई है। फोरेसिंक रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीदेवी की मौत दुर्घटनावश डूबने के कारण हुई। लिहाजा उनके केस को बंद किया जाता है। इससे पहले दुबई लोक अभियोजक ने श्रीदेवी की असामयिक मौत मामले की जांच की। श्रीदेवी दुबई में अपने होटल के कमरे में बाथटब में मृत अवस्था में पाई गई थीं।
श्रीदेवी की मौत की जांच रविवार सुबह शुरू कर दी गई थी और उनका पार्थिव शरीर रविवार को रात 2.30 बजे से ही दुबई के फोरेंसिक साक्ष्यों के जनरल विभाग में ही है। दुबई पुलिस ने इस मामले में श्रीदेवी के पति बोनी कपूर का भी बयान दर्ज किया। बोनी कपूर को पूछताछ के लिए दुबई पुलिस थाने में बुलाया गया। पुलिस ने उनका बयान लिया, जिसके बाद उन्हें होटल जाने दिया गया।
गौरतलब है कि श्रीदेवी की मौत शनिवार रात को जुमेराह एमिरेट्स टावर्स होटल में उनके कमरा नंबर 2201 के बाथटब में डूबने से हो गई थी। फोरेंसिक रिपोर्ट में पता चला है कि जब बाथरूम में उनका पैर फिसला और वह पानी से भरे हुए बाथटब में गिरीं, उस समय उन्होंने शराब पी रखी थी और वह बेहोशी की हालत में थीं।
पुलिस ने बताया कि श्रीदेवी की मौत के संबंध में किसी भी तरह के आपराधिक षड्यंत्र का पता नहीं चला है और न ही उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया, जैसा पहले बताया जा रहा था। दुबई के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी मृत्यु प्रमाण पत्र में कहा गया है कि उनकी मौत बाथटब में डूबने से हुई।
नोएडा के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से यूपी-एनसीआर में बढ़ेगी कनेक्टिविटी : पीएम मोदी
सोनिया गांधी और राहुल गांधी का गठबंधन जॉर्ज सोरोस के साथ था : प्रल्हाद जोशी
संसद में गतिरोध समाप्त करने के लिए उपराष्ट्रपति से मिलेंगे सत्तापक्ष और विपक्ष के नेता
Daily Horoscope