• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

दिल्ली में कोरोना वायरस के लिए बनाए विशेष वार्ड, नेपाल से सटे इन 5 राज्यों को किया सतर्क

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने नोवेल कोरोना वायरस के उपचार व संक्रमण रोकने के लिए दिल्ली में विशेष वार्ड बनाए हैं। केंद्र सरकार के अस्पतालों में स्थापित किए गए वार्ड इस तरह से बनाए गए हैं कि इनमें से किसी भी प्रकार का संक्रमण बाहर न जा सके। साथ ही रोगियों के उपचार में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं के निपटान के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है।

राम मनोहर लोहिया अस्पताल में नोवेल कोरोना वायरस के लिए ऐसा ही एक एकांत वार्ड तैयार किया गया है। नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के निदेशक सुजीत सिंह ने सोमवार को राम मनोहर लोहिया अस्पताल जाकर वायरस के उपचार एवं रोकथाम के लिए बनाए गए एकांत वार्ड का निरीक्षण किया।

कोरोना वायरस के मुद्दे पर सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में नेपाल की सीमा से सटे पांचों राज्यों पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार और सिक्किम के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशकों के साथ केंद्र सरकार ने नोवेल कोरोना वायरस से निपटने के उपायों पर चर्चा की। इन पांचों राज्यों के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक में शामिल हुए।

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पांचों राज्यों के मुख्य सचिवों से विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है। राज्यों को कोरोना वायरस के संदिग्धों को रखने के लिए अस्पतालों में एकांत वार्ड बनाने को भी कहा गया है। अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस से ग्रसित संदिग्धों की तुरंत पहचान कर उनके खून व अन्य नमूने लेकर राज्यों में मौजूद स्वास्थ्य मंत्रालय की टीमों को भेजने के निर्देश दिए गए हैं। संदिग्धों के नमूनों की जांच पुणे स्थित स्वास्थ्य मंत्रालय की लैब में भेजे जाएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Special wards for coronavirus in Delhi, 5 states are on alert which have shared border with nepal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: special wards, coronavirus, delhi, 5 states, border with nepa, nepal, china, ram manohar lohiya hospital, isolation ward, west bengal, uttarakhand, uttar pradesh, bihar, sikkim, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved