नई दिल्ली । दिल्ली हिंसा मामले में शरजील इमाम के खिलाफ दिल्ली की साकेत कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दिया गया है। शरजील इमाम पर देशद्रोही भाषण देने और दिल्ली में हिंसा भड़काने का आरोप है। शरजील इमाम को देश में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने उसे 28 जनवरी को बिहार के जहानाबाद से दबोचा था।शरजील इमाम का एक कथित भड़काऊ भाषण का वीडियो वायरल हुआ था। इस भाषण को 13 दिसंबर को दिया गया था, जांच के दौरान सबूतों के आधार पर पुलिस ने शरजील इमाम के खिलाफ हिंसा फैलाने का आधार मानते हुए एफ आईआर लगाई थी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में बताया कि 15 दिसंबर को जामिया मिल्लिया के छात्रों ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी और जामिया में रैली आयोजित की थी। इस दौरान गंभीर हिंसा हुई थी। पुलिस के मुताबिक इस दौरान आगजनी और हिंसा हुई थी और पत्थरबाजी की गई थी। इसकी वजह से सार्वजनिक और निजी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा था।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपियों का खुलासा, हिट लिस्ट में थे सलमान खान
देश है तो धर्म है, धर्म है तो हम सब हैं : सीएम योगी आदित्यनाथ
इसरो ने लॉन्च किया यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी का प्रोबा-3
Daily Horoscope