नई दिल्ली। पूरे देश में गोहत्या और गोमांस को लेकर विवाद छिडा हुआ है, ऐसे में एनसीपी चीफ शरद पवार ने गोहत्या को लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर निशाना साधा है। शरद पंवार ने कहा कि कई लोग गाय को माता मानते है लेकिन समाज में एक दूसरा वर्ग भी है जो लोकतांत्रिक तरीके से अपनी सोच रखता है। शरद पंवार ने हिंदू महासभा के नेता और स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर का जिक्र करते हुए कहा कि सावरकर मानते थे कि गाय की कोई जरूरत न रह जाए तो उसका मांस खाने से कोई दोषी नहीं हो सकता।
दरअसल शरद पंवार हिन्दी ऑटोबायोग्राफी ‘अपनी शर्तों पर’ के विमोचन के अवसर पर बोल रहे थे। पंवार ने इस मौके पर कहा कि सावरकर ने कहा था कि गाय उपयुक्त पशु है लेकिन यह किसान पर बोझ नहीं बननी चाहिए इसलिए जब इसकी उपयुक्ता समाप्त हो जाए तो उसका मांस खाने वाले को दोषी नहीं मानता।
साथ ही शरद पंवार ने कहा कि आज सावरकर की प्रतिमा संसद भवन के सेंट्रल हॉल में लगाने की बात होती है, मैं इसके भी खिलाफ नहीं हूं लेकिन सावरकर जी की मॉर्डन साइंस को लेकर जो सोच थी उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
पालघर में बनती इमारत की दीवार गिरने से 3 महिलाओं की मौत, एक घायल
अखिलेश ने शुरू की लोक जागरण यात्रा, पिछड़ों और दलितों को साधने की कवायद
सीबीआई ने 2 पूर्व कस्टम अफसरों को किया गिरफ्तार
Daily Horoscope