• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

थर्ड एशिया पैसिफिक चैम्पियनशिप में सात साल की वान्या शर्मा करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

Seven-year-old Vanya Sharma will represent India in the Third Asia Pacific Championship - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली,। दिल्ली की सात साल की वान्या शर्मा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग प्रतिस्पर्धा भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। वह 3 सितंबर को मलेशिया में होने वाले थर्ड एशिया पैसिफिक चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। थर्ड एशिया पैसिफिक चैंपियनशिप में भारत, थाईलैंड, श्रीलंका, मलेशिया, सिंगापुर, वियतनाम, नेपाल सहित 11 देश हिस्सा लेंगे। इसमें भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए वान्या शर्मा बेहद उत्साहित हैं। वह दो साल की छोटी उम्र से योग का अभ्यास कर रही हैं। अब वह सात साल की उम्र में योग में प्रशिक्षिक हो गई हैं। वह खुद भी योग करती हैं और लोगों को भी सिखाती हैं। वान्या शर्मा का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड सहित कई जगह दर्ज हो चुका है। आगामी चैंपियनशिप के लिए वान्या शर्मा पुरजोर तरीके से तैयारी में जुटी हुई हैं। इस तैयारी में उनका परिवार उनका साथ दे रहा है। वान्या शर्मा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए बताया, "मैं आगामी टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने को लेकर बहुत खुश हूं। मैं नए-नए आसनों की तैयारी कर रही हूं। टूर्नामेंट में बहुत से देश भाग लेने वाले हैं, जिसका आयोजन मलेशिया में होगा। मेरा सभी से वादा है कि मैं अपने देश के लिए मेडल जीतकर लाऊंगी। टूर्नामेंट के लिए तैयारी में पापा का बहुत सहयोग मिल रहा है, वह मुझे योग सिखाते हैं।"
बता दें कि वर्तमान समय में देशभर में योग के प्रचार प्रसार के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। विशेषतौर पर योग को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर ले जाने के मकसद से 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इसके इतर दिल्ली के रोहिणी इलाके में रहने वाली एक सात वर्षीय वान्या शर्मा ने भी योग को लेकर नया कीर्तिमान रचा है। वान्या का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है। मलेशिया में होने वाले थर्ड एशिया पैसिफिक चैम्पियनशिप में भारत की तरफ से वान्या शर्मा का चयन पांच से आठ वर्ष की उम्र वर्ग में हुआ है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Seven-year-old Vanya Sharma will represent India in the Third Asia Pacific Championship
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: vanya sharma, third asia pacific championship, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved