नई दिल्ली । अमेरिकी फाइनेंसर और
रिनेसां फाउंडेशन के संस्थापक जॉर्ज सोरोस ने कहा है कि यूक्रेन पर रूस
द्वारा 24 फरवरी को किया गया पहला हमला तीसरे विश्वयुद्ध की शुरुआत थी।
उन्होंने प्रोजेक्ट सिंडिकेट में प्रकाशित एक लेख में यह बात कही।
सोरोस के अनुसार, "इस युद्ध में हमारी सभ्यता को नष्ट करने की क्षमता है।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस
लेख में उन्होंने कहा है कि आक्रमण से पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर
पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने यूएनआईएएन की रिपोर्ट के दोनों
देशों के बीच घनिष्ठ साझेदारी की घोषणा करते हुए एक बड़ा दस्तावेज जारी
किया।
सोरोस ने कहा, "जब पुतिन ने कार्टे ब्लैंच को यूक्रेन के खिलाफ युद्ध शुरू करने के लिए स्पष्ट रूप से कहा, तब मुझे आश्चर्य हुआ।"
सोरोस
ने लिखा, "पुतिन जल्द ही 70 साल के हो जाएंगे। अब वह रूसी इतिहास पर अपना
निशान बनाना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने सोचा कि अब कुछ करना चाहिए। मगर यह
तो अविश्वसनीय क्रूरता है। तबाही के दृश्य आजीवन उनके सपने में आते
रहेंगे।"
सोरोस के अनुसार, "पुतिन रूस का जार बनने का इरादा रखते
हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से पुतिन को नहीं जानता, लेकिन मैं बहुत सावधानी से
देखता हूं और मुझे पता है कि वह निर्दयी हैं। उन्होंने चेचन की राजधानी
ग्रोजनी को खंडहर में बदल दिया और अब वह यूक्रेनी राजधानी कीव को ध्वस्त कर
रहे हैं।"
--आईएएनएस
अमेरिका के टेक्सास में स्कूल में फायरिंग, 18 बच्चों और 3 युवकों की मौत, राष्ट्रपति ने जताया दुख
बिहार में जातीय जनगणना को लेकर 1 जून को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक
आईपीएल 2022 - गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचा
Daily Horoscope