• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

महंगाई और जीएसटी को लेकर लोकसभा में लगातार तीसरे दिन हंगामा

Ruckus in Lok Sabha for the third consecutive day over inflation and GST - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली, । महंगाई और जीएसटी के मुद्दे पर लगातार तीसरे दिन लोक सभा में विपक्षी दलों का हंगामा जारी रहा। प्रश्नकाल के दौरान हंगामा और नारेबाजी होती रही जिसकी वजह से सदन की कार्यवाही को दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। बुधवार को सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस, डीएमके, तृणमूल कांग्रेस, एनसीपी, सपा और टीआरएस के अलावा अन्य विपक्षी दलों ने महंगाई और जीएसटी पर चर्चा कराने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। विपक्षी सांसद दूध के पैकेट, कप, चायपत्ती और तख्तियां लहराते हुए वेल में आकर नारेबाजी करने लग गए।

लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला लगातार विपक्षी सांसदों से अपनी-अपनी सीट पर जाकर प्रश्नकाल चलने देने की अपील करते रहे। उन्होंने हंगामा कर रहे सांसदों को यह आश्वासन भी दिया कि प्रश्नकाल चलने दें , वो उन्हें शून्यकाल के दौरान अपने-अपने मुद्दे पर बोलने का समय देंगे लेकिन विपक्षी दल सुनने को तैयार नहीं थे।

लोक सभा अध्यक्ष लगातार हंगामा कर रहे सांसदों से यह कहते रहे कि यह सदन चर्चा और संवाद के लिए है, तख्तियां लहराने और नारेबाजी के लिए नहीं। उन्होंने कहा कि हंगामा कर रहे सदस्यों का रवैया संसदीय परम्पराओं के लिए उचित नहीं है, वे सदन की गरिमा को गिरा रहे हैं। उन्होंने कई बार यह आश्वासन भी दिया कि वे शून्यकाल में हर विषय को उठाने की अनुमति देने को तैयार हैं।

लोक सभा स्पीकर की अपील, नसीहत और फटकार के बावजूद विरोधी दलों का हंगामा जारी रहा और इसे देखते हुए लोक सभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ruckus in Lok Sabha for the third consecutive day over inflation and GST
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: loksabha, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved