नई दिल्ली। ‘द संडे गार्जियन’ की संपादक जयिता बसु ने सोमवार को मजबूती के
साथ यौन उत्पीडऩ के आरोपों से जूझ रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री एम. जे. अकबर
का बचाव किया और उन्हें पूरी तरह भद्र पुरुष बताया। उन्होंने कहा कि अकबर
निष्कलंक ख्याति वाले व्यक्ति हैं। अकबर पर प्रिया रमानी व मल्लिका गोगोई
सहित 21 महिला पत्रकारों ने यौन उत्पीडऩ का आरोप लगाया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दिल्ली
उच्च न्यायालय में अकबर द्वारा महिला पत्रकार प्रिया रमानी के खिलाफ
मानहानि के मुकदमे में वादी के गवाह के तौर पर पेश होते हुए जयिता ने कहा
कि प्रिया रमानी द्वारा किए गए अपमानजनक ट्वीट से अकबर की प्रतिष्ठा को
अपूरणीय क्षति हुई है।
बसु ने एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट
समर विशाल से कहा, ‘‘प्रिया रमानी के इन ट्वीट्स को पढऩे के बाद मुझे महसूस
हुआ कि वे (ट्वीट्स) जानबूझकर समाज के सामने अकबर की प्रतिष्ठा और ख्याति
को नुकसान पहुंचाने के मकसद से किए गए थे।’’
काशी में विकास और विरासत का सपना धीरे-धीरे हो रहा साकार : पीएम मोदी
रुद्राक्ष सेंटर में सांस्कृतिक प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए प्रधानमंत्री मोदी
'गदर 2' की सफलता से बेहद खुश धर्मेंद्र, कहा- 'किस्मत वाला होता है बाप वो...'
Daily Horoscope