• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

लोकसभा से राहुल गांधी का निष्कासन चौंकाने वाला, देश कठिन दौर से गुजर रहा है: केजरीवाल

Rahul Gandhis expulsion from Lok Sabha shocking, country passing through difficult times: Kejriwal - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। अमूमन हर मुद्दे पर अलग अलग राह चुनने वाली आम आदमी पार्टी और कांग्रेस, राहुल गांधी के मुद्दे पर एक साथ आ गए हैं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का कहना है कि "लोकसभा से राहुल गांधी का निष्कासन बेहद चौंकाने वाला है। आज देश बहुत कठिन दौर से गुजर रहा है। राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करना एक कायराना हरकत और एक डरी हुई सरकार की निशानी है।"

केजरीवाल ने कहा, राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से बर्खास्त कर दिया गया है। जिस तरह से उन्हें मानहानि केस में फंसाकर अधिकतम सजा दी गई और 24 घंटे के अंदर उनकी सदस्यता बर्खास्त कर दी गई, यह हमारे देश के लिए बहुत चिंता का विषय है। हम न्यायपालिका का सम्मान करते हैं, लेकिन जो फैसला आया, हम उसका समर्थन नहीं करते। जिस तरह से उनकी सदस्यता बर्खास्त की गई है वो एक कायराना हरकत है। यह एक डरी हुई सरकार की निशानी है। आजकल देश के अंदर जो चल रहा है, वो देश के लिए बहुत खतरनाक है। ये पूरे देश में एक ऐसा माहौल बनाना चाहते हैं कि देश में केवल एक ही पार्टी बचे। देश में वन नेशन, वन पार्टी हो और सारी पार्टियों को खत्म कर लिया जाए। ये चाहते हैं कि देश में एक ही नेता बचे। वन नेशन, वन लीडर और बाकी सारे नेताओं को खत्म कर दिया जाए। इसी को तानाशाही कहते हैं।

दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने भाजपा और मोदी सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि "आजकल एक नया ट्रेंड चालू है। जबसे इन्होंने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है, तब से एक-एक एमएलए को पकड़-पकड़करधमकाया जा रहा है। मेरे पास एक एमएलए आकर बोला कि एक लोकल थानेदार आया था। वो कहता है कि एसीबी वाले आपकी जांच करा रहे हैं, अगला नंबर आपका है। एक और एमएलए ने आकर बताया कि उसके पास एक वॉलेंटियर बहुत डरा हुआ आया और बताया कि भाजपा के लोग बहुत खतरनाक हैं। इनसे बचकर रहना। अगला नंबर आपका है।"

उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया भगत सिंह के चेले हैं। मनीष सिसोदिया इनकी जेल की सलाखों से नहीं डरते। अगर कोई जेल जाने से डरता हो तो आज आम आदमी पार्टी को छोड़ देना। आम आदमी पार्टी में आए हो तो सिर पर कफन बांधकर आए हो। जेल जाने को तैयार रहो। ये सबको जेल में डालेंगे। ये यही कर सकते हैं।

केजरीवाल ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि "यह भारत हम सबका है। भारत 130 करोड़ लोगों का है। हम सबने मिलकर आजादी की लड़ाई लड़ी थी। भारत को आजाद कराने के लिए हमारे पुरखों ने आजादी की लड़ाई लड़ी थी। लेकिन वर्तमान केंद्र सरकार का स्वरूप अंग्रेजों की सरकार से भी बहुत ज्यादा खौफनाक और खतरनाक है। अब देश के लोगों को सामने आना पड़ेगा। लोगों को सामने आकर इसके खिलाफ लड़ाई लड़नी पड़ेगी। अगर हमें भारत को बचाना है, तो देश के 130 करोड़ लोगों को एक-साथ इकट्ठे होकर इस लड़ाई में शामिल होना पड़ेगा। सरकार किसी की बनें। कल को सरकार चाहे जिस पार्टी की बनें, यह जरूरी नहीं है। मगर जिस तरह से जनतंत्र के ऊपर हमला किया जा रहा है, वो सही नहीं है।"

केजरीवाल ने कहा कि पार्टियां महत्वपूर्ण नहीं है, देश के लोग महत्वपूर्ण हैं। आज अगर इस देश के एक ऑटो रिक्शा वाले को व्हाट्सएप मैसेज भेजने में डर लगता है, तो इसका मतलब है कि आपने देश के 130 करोड़ लोगों को डराकर रखा हुआ है। ऐसे देश कैसे चलेगा। डर-डर के लोग कैसे जिएंगे। हम डर-डर कर क्यों जिएं। यह हमारा देश है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rahul Gandhis expulsion from Lok Sabha shocking, country passing through difficult times: Kejriwal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: new delhi, aam aadmi party, congress, rahul gandhi, arvind kejriwal, lok sabha, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved