नई दिल्ली। केंद्रीय रेल और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को एक बार फिर कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली सरकार से रेल ट्रैक और रेलवे की संपत्तियों से प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए कहा है, ताकि रेलवे जल्द से जल्द लोगों की भलाई के लिए और यात्री सेवा और माल ढुलाई का काम सुचारू रूप से शुरू कर सके। पंजाब से केंद्र और राज्य नेताओं के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने गोयल से मुलाकात की। इस दौरान रेल मंत्री ने यह आग्रह किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बैठक में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, भाजपा के महासचिव तरूण चुग, भाजपा के प्रवक्ता आर.पी. सिंह और पंजाब भाजपा अध्यक्ष अश्विनी शर्मा शामिल हुए। भाजपा नेता ने किसानों के प्रदर्शन की वजह से पंजाब की खराब हालत के बारे में उन्हें अवगत कराया। इस वजह से राज्य में सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है और उद्योगों पर प्रभाव पड़ा है। भाजपा नेताओं ने रेल मंत्री से जल्द से जल्द ट्रेन सेवा शुरू करवाने का आग्रह किया है।
बुधवार को, रेलवे ने कहा था कि 32 जगहों पर हो रहे किसान प्रदर्शनों की वजह से उसे 1200 करोड़ रुपये की हानि हुई है।
--आईएएनएस
प्रधानमंत्री मोदी ने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बेड, आईसीयू और ऑक्सीजन बढ़ाने पर दिया जोर
दिल्ली : कोरोना पर केजरीवाल ने की तीनों एमसीडी कमिश्नर, मेयर के साथ बैठक
राहुल गांधी ने बंगाल में अपनी सभी रैलियां की रद्द
Daily Horoscope