• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मन की बात : कबीरदास ने दोहों से दिया सामाजिक समानता, शांति, भाईचारे पर बल

PM Modi to Share His Thoughts in 44th Edition of Mann Ki Baat on Sunday - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देश को संबोधित कर रहे है। पीएम मोदी की मन की बात का यह 45वां संस्करण है। कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी और अन्य रेडियो चैनलों पर किया जा रहा है। इसके अलावा डीडी नेशनल, डीडी न्यूज सहित अन्य चैनलों पर भी इसका प्रसारण होता है। गौरतलब है कि मोदी इस कार्यक्रम के जरिये विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं।

LIVE अपडेट :::::

- बहुत कम लोग जानते होंगे कि 1937 में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के निमंत्रण पर गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर ने कोलकाता विश्वविद्यालय में कन्वोकेशन को बांग्ला भाषा में संबोधित किया था: पीएम मोदी
- बहुत कम लोगों को पता होगा कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी कोलकाता विश्वविद्यालय के सबसे कम उम्र के वाइस चांसलर थे: पीएम मोदी
- डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी कई क्षेत्रों से जुड़े रहे, लेकिन जो क्षेत्र उनके सबसे करीब रहे, वे थे एजुकेशन, ऐडमिनिस्ट्रेशन और पार्लियामेंट्री अफेयर्स: पीएम मोदी, मन की बात कार्यक्रम में।
- पंजाब से जुड़ा एक और इतिहास है। 2019 में जलियांवाला बाग के उस भयावह घटना के भी 100 साल पूरे हो रहे हैं, जिसने पूरी मानवता को शर्मसार कर दिया था। 13 अप्रैल 1919 का वो काला दिन कौन भूल सकता है: पीएम मोदी, मन की बात कार्यक्रम में।
- 2019 में गुरुनानक देव का 550वां प्रकाश वर्ष मनाया जाएगा। मैं चाहता हूं कि सब लोग उत्साह और उमंग के साथ इससे जुड़ें: पीएम मोदी, मन की बात कार्यक्रम में।
- संत कबीरदास ने दोहों से सामाजिक समानता, शांति और भाईचारे पर बल दिया: पीएम मोदी- गरीबों और जरूरतमंद लोगों की सेवा ही भगवान की सेवा है: पीएम मोदी
- भारतीय डॉक्टरों ने पूरे विश्व में पहचान बनाई है: पीएम मोदी- मां हमें जन्म देती है तो डॉक्टर पुनर्जन्म देता है: पीएम मोदी
- योग ने विश्वभर के युवाओं को एकजुट किया है: पीएम मोदी
- हमारे देश के सुरक्षाबल के जवानों ने जल, थल और वायु में योगाभ्यास किया
- योग सभी सेवाओं को तोड़कर जोड़ने का काम करता है: पीएम मोदी
- 21 जून को विश्वभर में लोगों ने योगाभ्यास किया: पीएम मोदी
- भारत और अफगानिस्तान दोनों ही टीमों को मेरी शुभकामनाएं: पीएम मोदी
- 21 जून को विश्व योग दिवस पर पूरी दुनिया एकजुट नजर आई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- मुझे यह मैच विशेष कारण से याद रहेगा। भारतीय टीम ने ट्रॉफी लेते समय अफगानिस्तान की टीम को आमंत्रित किया और दोनों टीमों ने साथ में फोटो ली। स्पोर्ट्समैन शिप क्या होती है, इस एक घटना से महसूस कर सकते हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मन की बात कार्यक्रम में।
- अफगानिस्तान का पहला ऐतिहासिक टेस्ट मैच भारत के साथ होना हर भारतीय के लिए गर्व की बात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मन की बात कार्यक्रम में।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं 'मन की बात'।

आपको बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री ने मन की बात के 44वें संस्करण में प्रधानमंत्री पर्यावरण को लेकर बात की थी। मोदी ने कहा कि पौधों को लगा देना काफी नहीं है बल्कि लोगों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह उस पौधे के पेड़ बनने तक उसकी देखभाल करें।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब भीषण गर्मी होती है, बाढ़ आती है, बारिश थमती नहीं है, असहनीय ठंड पड़ती है तो हर कोई विशेषज्ञ बन करके ग्लोबल वार्मिंग, जलवायु परिवर्तन की बातें करता है। लेकिन बातें करने से बात बनती है क्या। प्रकृति के प्रति संवेदनशील होना, प्रकृति की रक्षा करना, यह हमारा सहज स्वभाव होना चाहिए, हमारे संस्कारों में होना चाहिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-PM Modi to Share His Thoughts in 44th Edition of Mann Ki Baat on Sunday
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pm modi, 44th edition of mann ki baat, mann ki baat, prime minister narendra modi, prime minister, narendra modi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved