नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह रविवार को केरल में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। मंत्रालय के एक बयान से शनिवार को यह जानकारी दी। सिंह पर्यटन राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) के.जी. अल्फोंस और मंत्रालय के अन्य अधिकारियों के साथ हवाई सर्वेक्षण करेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वह केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन, राज्य सरकार के मंत्रियों, मुख्य सचिव, केंद्रीय एजेंसियों व राज्य प्रशासन के अन्य शीर्ष अधिकारियों से केंद्र सरकार की एजेंसियों व राज्य सरकार द्वारा चलाए गए राहव व बचाव और खोज अभियान का जायजा लेंगे।
बयान के अनुसार, मौजूदा दक्षिण-पश्चिम मॉनसून से, केरल के कई भाग कथित रूप से भारी बारिश और बारिश जनित आपदाओं से जूझ रहे हैं। अब तक एनडीआरएफ की टीम ने सात लोगों को बचाया है और 398 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया है। बाढ़ से बीते 36 घंटों में पूरे राज्य में कम से कम 29 लोगों की मौत हुई है और 54,000 लोग बेघर हो गए हैं।
आतंकी मसूर को बचाने की कोशिश में पाक, जैश मुख्यालय पर किया कब्जा
पाकिस्तान की बर्बादी शुरू, भारत नहीं जाने देगा अपने हिस्से का पानी
J&K : सोपोर में सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के दो शीर्ष आतंकी किए ढेर
Daily Horoscope