नई दिल्ली। सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कश्मीर में आजादी के नारे लगाने वाले कश्मीरी युवाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि उनका ये सपना कभी पूरा नहीं होने वाला। रावत ने इस बात के भी संकेत दिए कि कश्मीर में आतंक के खिलाफ सेना की कार्रवाई जारी रहेगी और सेना से ऐसे लोग कभी नहीं जीत सकते। कश्मीर में युवाओं के चरमपंथी संगठनों से जुडऩे को लेकर सेना प्रमुख ने कहा कि कुछ लोग युवाओं को आजादी के नाम पर भरमा रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जनरल रावत ने कश्मीरी युवाओं के हथियार उठाने पर कहा, बंदूक उठानेवालों और मासूम युवाओं को आजादी के नाम पर झूठे सपने दिखाने वालों को मैं कहना चाहता हूं कि इस रास्ते पर जाने से कुछ नहीं मिलने वाला। मैं युवाओं को कहना चाहता हूं कि ऐसे लोग आपको भडक़ा रहे हैं। कश्मीरी युवाओं को कह रहा हूं आजादी संभव नहीं है। ऐसा नहीं होने वाला। दूसरों के भडक़ाने पर गलत रास्ते पर नहीं जाएं।
आर्मी चीफ जनरल रावत ने साफ कहा, अफस्पा पर पुनर्विचार का यह सही समय नहीं है। उन्होंने कहा कि जो लोग आजादी की मांग कर रहे हैं उनके खिलाफ हम हमेशा संघर्ष करते रहेंगे। जो लोग आजादी चाहते हैं वह अच्छी तरह से मान लें कि ऐसा नहीं होने जा रहा।
कभी भी नहीं। कश्मीर में मारे गए आतंकियों के बारे में जनरल बिपिन रावत ने कहा कि मैं इन आंकड़ों पर ध्यान नहीं देता हूं।
आत्मनिर्भरता का एक बड़ा माध्यम है सहयोग: पीएम मोदी
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, हिजबुल के 2 आतंकी ढेर
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के बी.ए. 4, बी.ए.5 सब-वेरिएंट के पहले मामले पाए गए
Daily Horoscope