नई दिल्ली । पंजाब से आए किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच मंगलवार को विज्ञान भवन
में 3 घंटे से अधिक बातचीत हुई। हालांकि बातचीत समाप्त होने के बाद बाहर आए
किसान नेताओं ने अपना आंदोलन जारी रखने की बात कही है। किसान नेताओं के
मुताबिक फिलहाल यह बातचीत बेनतीजा रही है। किसान नेताओं का कहना है की
बातचीत का अगला दौर अब गुरुवार को शुरू होगा।
किसान नेता सरदार चंदा सिंह ने कहा, "खेती कानून के विषय पर बात करने के
लिए कृषि मंत्री, रेल मंत्री व अन्य लोग मौजूद थे।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हमारा आंदोलन जारी रहेगा
"सरकार
के साथ हुई बैठक बेनतीजा रही है। कृषि मंत्री ने हमसे कहा कि एक छोटी
कमेटी बना दो। सरकार उस छोटी कमेटी से इस सब विषयों पर बात करेगी, लेकिन
हमें सरकार का यह प्रस्ताव मंजूर नहीं है, अब सरकार से अगली बातचीत गुरुवार
को होगी।"
वहीं कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बैठक समाप्त होने
के उपरांत कहा, "भारत सरकार ने मंगलवार को किसानों के साथ तीसरे दौर की
वार्ता संपन्न की। एक दूसरे के प्रति काफी समझ बनी है। हम लोगों ने यह तय
किया है कि अब परसों यानी गुरुवार को वार्ता का अगला चरण शुरू होगा।
गुरुवार को किसान अपना इश्यू लेकर आएंगे और फिर चर्चा की जाएगी।"
कृषि
मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर कहा, "सामान्य तौर पर हम सब लोग चाहते थे की एक
समिति बने, लेकिन उनका (किसानों) का कहना यह था कि सभी लोग एक साथ मिलकर
बात करेंगे। हम किसान भाइयों से आग्रह करते हैं कि वह आंदोलन स्थगित करें
और बातचीत करें, लेकिन यह निर्णय किसानों पर निर्भर करता है।"
--आईएएनएस
PM मोदी सहित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी लगेगा टीका, दूसरे चरण के वैक्सीनेशन पर किया बड़ा ऐलान
किसान आंदोलन : कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर 57वें दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी, देखें तस्वीरें
Coronavirus in India : बीते 24 घंटों में सामने आए 15 हजार से ज्यादा मामले, दर्ज हुई 151 मरीजों की मौत
Daily Horoscope