• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

किसानों की योजनाएं दिल्ली में हों लागू , आतिशी सरकार कर रही गंदी राजनीति : संदीप दीक्ष‍ित

Farmers schemes should be implemented in Delhi, Atishi government is doing dirty politics: Sandeep Dixit - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखकर चिंता जताई। उन्होंने दिल्ली सरकार पर किसानों के प्रति उदासीन होने का आरोप लगाया। इस पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्ष‍ित ने आतिशी सरकार पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया।
उन्‍होंने कहा क‍ि दिल्ली सरकार अगर भारत सरकार की किसानों के लिए लाई गई योजनाओं को लागू नहीं कर रही है तो यह गलत है। भारत सरकार भी लोगों द्वारा चुनी जाती है और उसे राज्यों में अपनी योजनाओं को लागू करने का अधिकार होता है, ठीक वैसे ही जैसे राज्य सरकारों को अपने राज्यों में योजनाएं लागू करने का अधिकार होता है। तो सवाल यह है कि दिल्ली के किसानों की क्या गलती है? अगर बीजेपी या पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा लाई गई योजनाएं किसानों के लाभ के लिए हैं, तो दिल्ली के किसानों का इन योजनाओं का लाभ उठाने का अधिकार है।"

उन्होंने कहा, " राजनीति के ल‍िए योजनाओं को लागू न करना ठीक नहीं है। सरकार का काम योजनाओं को लागू करना है। आत‍िशी सरकार गंदी राजनीत‍ि कर रही है।"

बांग्लादेशी घुसपैठ पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बीएसएफ को जिम्मेदार ठहराए जाने पर संदीप दीक्ष‍ित ने कहा, "यह सवाल तो हम पहले भी उठाते रहे हैं कि जब इतने बांग्लादेशी सीमा पार कर भारत में प्रवेश कर रहे हैं, तो भारत सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए, क्योंकि सीमा सुरक्षा की जिम्मेदारी भारत सरकार की है।"

उन्होंने कहा, "ममता बनर्जी ने यह सवाल उठाया, तो यह ठीक है। दिल्ली और केंद्र सरकार को मिलकर इस मुद्दे की तहकीकात करनी चाहिए। दोनों ही सरकारें इस मसले पर जिम्मेदार हैं। दिल्ली सरकार को अब सड़क, बिजली, पानी, गंदगी, खराब हवा और विकास जैसे मुद्दों पर बात करनी चाहिए, न कि ऐसे मुद्दों पर जो दिल्ली के विकास से जुड़े नहीं हैं।"
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Farmers schemes should be implemented in Delhi, Atishi government is doing dirty politics: Sandeep Dixit
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: new delhi, union agriculture minister, shivraj singh chouhan, chief minister atishi, congress leader sandeep dixit\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved