• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

डॉ. हर्षवर्धन ने नगालैंड के मोन में मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी

Dr. Harsh Vardhan laid the foundation stone of the Medical College at Mon, Nagaland - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली । केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने आज नगालैंड के मोन में मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अगले कुछ वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में पूर्वोत्तर के लिए कई विकास के कार्य पूरे किए जाने हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में इस राज्य में बेहतर परिवर्तन आ रहा है।

केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि इस समय देश में 562 मेडिकल कॉलेज हैं, जिनमें से 286 सरकारी क्षेत्र में जबकि 276 निजी क्षेत्र में हैं। इसके अलावा 175 मेडिकल कॉलेज विकसित करने की प्रक्रिया में हैं। एमबीबीएस की 2013-14 में 52,000 सीटें थी, जबकि यह संख्या अब बढ़कर 84,000 हो गई है। लगभग एक लाख 50 हजार स्वास्थ्य एवं आरोग्य केन्द्र देश में स्थापित किए जा रहे हैं।

डॉ. हर्ष वर्धन ने कोविड-19 पर काबू पाने में स्वास्थ्य कर्मियों के प्रयासों की प्रशंसा की और कहा कि भारत कोविड के खिलाफ जंग में देश के कई विकसित देशों से बेहतर स्थिति में है। उन्होंने केन्द्र सरकार के आयुष्मान भारत कार्यक्रम के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार का उद्देश्य भारत से 2025 तक टीबी का उन्मूलन करना है। डॉ. हर्ष वर्धन ने राज्य सरकार से इस दिशा में काम करने को कहा।

नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने कहा कि ये मेडिकल कॉलेज न केवल मोन और नगालैंड के लिए लाभप्रद होगा, अपितु पड़ोसी असम और अरूणाचल राज्यों के लोगों को भी सुविधाएं प्रदान कर सकेगा। उन्होंने कहा कि इस राज्य का संचालन राज्य सरकार पीपीपी मॉडल के अंतर्गत करेगी।

रियो ने यह भी कहा कि मोन मेडिकल कॉलेज उन 75 कॉलेजों में से एक है, जो देश के विभिन्न जिलों में बनाए जा रहे हैं। ये ऐसे जिले हैं, जहां के लोग विकास और स्वास्थ्य सुविधाओं से फिलहाल वंचित हैं। इस परियोजना के पूरा हो जाने पर हमें यह सोचना होगा कि किस प्रकार यहां लोग आकर काम कर सकते हैं और अध्ययन कर सकते हैं।

केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजना ‘वर्तमान जिला/रेफरल अस्पतालों के साथ जुड़े नये मेडिकल कॉलेजों की स्थापना’ के तीसरे चरण के अंतर्गत इस मेडिकल कॉलेज को 325 करोड़ रुपये की राशि से बनाने की स्वीकृति मिली है। यह राज्य में दूसरा मेडिकल कॉलेज होगा। इसके लिए केन्द्र सरकार 292.50 करोड़ रुपये की राशि देगी और इसके वर्ष 2023-24 तक बन जाने की संभावना है। राज्य की राजधानी से दूर और अति पिछड़े जिले मोन में नये मेडिकल कॉलेज की स्थापना से लगभग 2.5 लाख लोगों को निकट ही किफायती स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने में मदद मिलेगी।

इस समारोह में नगालैंड के स्वास्थ्य मंत्री एस. पनगन्यू फोम, लोकसभा सदस्य टोकहेहो येपथोमी, प्रधान सचिव स्वास्थ्य अमरदीप भाटिया, मोन के जिला उपायुक्त थवासीलन के, कई विधायक और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बाद में डॉ. हर्ष वर्धन भारत-म्यामां सीमा पर स्थित लोंगवा गांव में गए।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Dr. Harsh Vardhan laid the foundation stone of the Medical College at Mon, Nagaland
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dr harsh vardhan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved