नई दिल्ली। देश कोरोना को लेकर अच्छी खबर सामने आई है। देश में कोविड-19 मरीजों के डबलिंग रेट, रिकवरी रेट और डेथ रेट तीनों के बारें में स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना की लड़ाई में देश को बड़ी कामयाबी मिल रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अतरिक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1780 नए केस सामने आए हैं। कुल कोरोना पॉजिटिव मामले 33050 हैं, जिसमें से एक्टिव कोरोना केस 23651 हैं। पिछले 24 घंटों में 630 लोग ठीक हुए हैं। अभी तक कुल 8324 ठीक हुए हैं। देश में कुल रिकवरी रेट 25.1 है।
देश का डबलिंग लॉकडाउन से पहले 3.4 दिन था जो अब बढ़कर 11 दिन हो गया है। कुछ राज्यों का डबलिंग रेट राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, तामिलनाडु और पंजाब में 11 से 20 दिन का डबलिंग रेट है। कर्नाटक, लद्दाख, हरियाणा, उत्तराखंड और केरल में कोविड-19 मरीजों का डबलिंग रेट 20 से 40 दिन के बीच पाया गया।वहीं, असम, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश में 40 दिन से भी ऊपर पाया गया है।'अग्रवाल ने बताया कि अब तक देशभर में 3.2% कोविड-19 मरीजों की मौत हुई है। मरने वालों में 65% पुरुष जबकि 35% महिलाएं हैं। उम्र के लिहाज से बात करें तो 45 से कम उम्र के 14 प्रतिशत मरीजों की मौत हुई है।
वहीं, 45 वर्ष से 60 वर्ष की उम्र के 34.8 प्रतिशत कोविड-19 मरीजों ने दम तोड़ा है। वहीं, 60 से ऊपर 51.2 प्रतिशत कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इनमें 60-75 वर्ष की उम्र के 42 प्रतिशत जबकि 75 से ऊपर 9.2 प्रतिशत कोरोना मरीजों की मौत हुई है। ध्यान देने की बात यह है कि कोविड-19 से मरने वाले 78 प्रतिशत मरीजों को कुछ न बीमारी थी या वो उम्रदराज थे।
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: नीतू, निखत़, लवलीना व स्वीटी ने सेमीफाइनल जीते, अब फाइनल पंच...देखें तस्वीरें
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
Daily Horoscope