• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम से पहले कांग्रेस में कलह, संदीप दीक्षित पर मुदित अग्रवाल का गंभीर आरोप

Discord in Congress before the results of Delhi Assembly elections, Mudit Agarwals serious allegation on Sandeep Dixit - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के ल‍िए हुए मतदान के बाद कांग्रेस पार्टी के अंदर एक बार फिर गुटबाजी खुलकर सामने आई है। चांदनी चौक से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सांसद के बेटे मुदित अग्रवाल ने नई दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
मुदित अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि संदीप दीक्षित चांदनी चौक से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार पुनरदीप साहनी को जितवाने के लिए कांग्रेस कार्यालय को खाली करने का दबाव डाल रहे थे। उन्होंने गुरुवार को एक वीडियो संदेश जारी कर संदीप दीक्षित पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी बहन के माध्यम से जगत सिनेमा के मालिक से कहकर उनका चुनाव कार्यालय हटाने का प्रयास किया।

मुदित अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "संदीप दीक्षित जी, आपने जयप्रकाश अग्रवाल जी के ऊपर जो टिप्पणी की है, वह आपको शोभा नहीं देता है। आप दिल्ली में नजर तक नहीं आते हैं। लोकसभा चुनाव में जब आपको चांदनी चौक से टिकट चाहिए था, तभी ही आप नजर आए थे। आप कार्यकर्ताओं के फोन तक नहीं उठाते हैं। जयप्रकाश अग्रवाल जी को पूरी दिल्ली प्यार करती है और 80 साल उम्र में भी वह आपसे दस गुना ज़्यादा दिल्लीवालों और कांग्रेस पार्टी के लिए काम करते हैं।"

उन्होंने आगे लिखा "चुनाव के दौरान आपने चांदनी चौक से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पुनरदीप साहनी के कहने पर अपनी बहन लतिका द्वारा जगत सिनेमा के मालिक के पर मेरा चुनाव कार्यालय हटाने के लिए दबाव डाला था, क्या यह बात सच नहीं है? संदीप जी, आपको खुद के अंदर झांकना चाहिए। जयप्रकाश अग्रवाल जी के ऊपर कमेंट करना आपको शोभा नहीं देता है।"

बता दें कि राजधानी दिल्ली में नई सरकार के गठन के लिए सभी 70 विधानसभा सीटों पर बुधवार को मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। चुनाव के नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी। दिल्ली विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 36 है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने अलग-अलग चुनाव लड़ा है। दोनों ने सभी 70 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। वहीं, भाजपा ने एक-एक सीट जेडीयू और लोजपा (रामविलास) को दी है। दिल्ली में मुख्य मुकाबला भाजपा, आप और कांग्रेस के बीच है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Discord in Congress before the results of Delhi Assembly elections, Mudit Agarwals serious allegation on Sandeep Dixit
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: new delhi, assembly, voting, congress party, former mp, mudit agarwal, sandeep dixit, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved