नई दिल्ली। दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने विधानसभा चुनाव को मीम्स पर जनमत संग्रह बना दिया है और इसके राजनीतिक विरोधी भी मीम वार में भाग लेने से कतरा नहीं रहे हैं। आप ने गुरुवार को भाजपा व पूर्वी दिल्ली से इसके सांसद गौतम गंभीर पर एक और मीम हमला किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गौतम गंभीर द्वारा दिल्ली सरकार पर सत्ता में वापसी के लिए मुफ्त सुविधाएं दिए जाने का आरोप लगाए जाने के एक दिन बाद आप ने गंभीर पर फिर से मीम के जरिए हमला किया। आप के नवीनतम मीम में दो फोटो हैं-इसमें दिल्ली भाजपा के प्रमुख मनोज तिवारी व भाजपा के पूर्वी दिल्ली के सांसद गंभीर शामिल हैं।
इसमें आरोप है कि तिवारी पांचवीं बार ज्यादा सब्सिडी का समर्थन कर रहे हैं, जबकि गंभीर फ्रीलोडिंग के खिलाफ हैं और इस तरह ये दोनों पार्टी में अंतर-विरोधाभासों को उजागर करते हैं। आप इसे सिविल वार ऑन सब्सिडी करार देती है। गंभीर खुद पर बने मीम पर तुरंत जवाबी हमला करते हैं, वे इसे रियल सिविल वार करार देते हैं।
सीएम नीतीश कुमार ने भी लगवाया कोरोना का टीका, कहा- बिहार में मुफ्त किया जाएगा टीकाकरण, देखें तस्वीरें
मिस इंडिया दिल्ली मानसी सहगल आम आदमी पार्टी में शामिल
गोयल बोले, 'सरकारी खरीद में कचरा न आए, अच्छी क्वालिटी की माल बिकेगा'
Daily Horoscope