नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज की जयंती पर मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह एवं नितिन गडकरी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत सरकार में शामिल कई अन्य दिग्गज मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने उन्हें याद करते हुए नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुषमा स्वराज को नमन करते हुए ट्वीट कर कहा, जनप्रिय नेता और ओजस्वी वक्ता सुषमा स्वराज जी की जयंती पर उन्हें नमन करता हूं। विदेश मंत्री सहित कई संवैधानिक पदों पर रहते हुए उन्होंने अपना जीवन राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित किया। जनसेवा के उनके कार्य और संगठन के एक अनुशासित कार्यकर्ता के रूप में उनका जीवन सदैव प्रेरणा देता रहेगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व केंद्रीय विदेश मंत्री को नमन करते हुए ट्वीट कर कहा, भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री, ओजस्वी वक्ता, पूर्व विदेश मंत्री, 'पद्मविभूषण' श्रद्धेय सुषमा स्वराज जी की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन करता हूं। राष्ट्रसेवा, गरीब कल्याण व संगठन विस्तार को समर्पित आपका संपूर्ण जीवन सदैव हम सभी के लिए प्रेरणा बना रहेगा।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सुषमा स्वराज के योगदान को याद करते हुए ट्वीट कर कहा, भाजपा की वरिष्ठ नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्म विभूषण सुषमा स्वराज जी की जयंती पर उनका विनम्र अभिवादन।(आईएएनएस)
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलीम दुरानी का 88 साल की उम्र में निधन
मॉर्निंग हैडलाइंस : पश्चिमी बंगाल में भाजपा नेता राजू झा की गोली मार कर हत्या
क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदार की हत्या में वांछित मुठभेड़ में ढेर
Daily Horoscope