नई दिल्ली। 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (National film Awards) का एलान कर दिया गया है। बेस्ट हिन्दी फिल्म का अवार्ड अंधाधुन को मिला है। इसी तरह बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले- अंधाधुन,बेस्ट डॉयलॉग- तारीख (बंगाली), बेस्ट कास्ट्यूम डिजाइनर- इंद्राक्षी पटनायक, गौरांग शाह, अर्चना राव, (महानती) (तेलुगू),बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- संजय लीला भंसाली (पद्मावत), बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक- सास्वत सचदेवा (उरी), बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर, बेस्ट कोरियोग्राफी- पद्मावत (घूमर), बेस्ट लिरिक्स : नाथीचरामी (कन्नड़),बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स- KGF (कन्नड़) & AWE (तेलुगू),बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म- अंधाधुन,बेस्ट तेलुगू फिल्म- महानती को मिला है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राहुल गांधी भारत का अपमान नहीं कर सकते : मल्लिकार्जुन खड़गे
भाजपा ने की ममता बनर्जी के इस्तीफे, गिरफ्तारी और पॉलीग्राफ टेस्ट की मांग
भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने पूछा, ‘राहुल गांधी को दिव्य ज्ञान क्या सपने में आया’
Daily Horoscope