• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

सुकमा के मोस्ट वॉन्टेड नक्सलियों के पोस्टर जारी, 40 लाख तक के इनाम घोषित

रायपुर/दिल्ली। छत्तीसगढ़ पुलिस ने सुकमा हमले के गुनहगारों के सफाए के लिए मुहिम तेज कर दी है। इसी कवायद के तहत सुकमा हमले के कुछ प्रमुख नक्सलियों के पोस्टर जारी किये गये हैं। पोस्टरों में इन नक्सलियों को पकड़वाने में मदद करने वालों के लिए 3 लाख से लेकर 40 लाख रुपये तक का इनाम रखा गया है। इनमें जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखने का भरोसा दिलाया गया है। साथ ही कुछ अधिकारियों के नंबर दिये गए हैं, जिन्हें इनके बारे में जानकारी दी जा सकती है।
रामन्ना- इन मोस्ट वांटेड नक्सलियों में रामन्ना उर्फ संतोष रावुला श्रीनिवास का नाम सबसे ऊपर है। उसे पकड़वाने में मदद करने वाले को 40 लाख का पुरस्कार दिया जाएगा। आंध्र प्रदेश का रहने वाला रामन्ना सीपीआई (माओवादी) की सेंट्रल कमेटी का सदस्य होने के साथ दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का भी सदस्य है। रामन्ना सुकमा में सक्रिय सबसे सीनियर नक्सलियों में से एक है। माना जाता है कि इस पूरे इलाके में उसकी खासी दहशत है।
माड़वी सिमा- सुरेंद्र उर्फ माड़वी सिमा पर 10 लाख की ईनामी राशि रखी गई है। उसे रघु, मडक़ामी सोजा, बारसे, सोमा सोढ़ी जैसे नामों से भी जाना जाता है। पुलिस के मुताबिक, माड़वी सिमा सीपीआई (माओवादी) की दरभा डिवीजन कमेटी का सचिव है, जो मूल रूप से सुकमा जिले के गोलापल्ली इलाके के पोलमपाट गांव का रहने वाला है।
वनोजा- करीब तीस साल की वनोजा को पकड़वाने वाले को पुलिस 8 लाख रुपये का ईनाम देगी। वनोजा नक्सलियों की प्लाटून नंबर 9 की कमांडर है और आंध्र प्रदेश के चिन्नाबोडक़ेल गांव की रहने वाली है। अपने पास एके-47 रखने वाली वनोजा पर कई हमलों में शामिल होने का आरोप है।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Posters of Sukma,s Most Wanted Naxalites released, prizes announced up to Rs 40 lakh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sukma attack, most wanted naxalites, posters, prizes announce, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, raipur news, raipur news in hindi, real time raipur city news, real time news, raipur news khas khabar, raipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved