• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

छत्तीसगढ़: नक्सलियों की अवैध हथियार-निर्माण फैक्ट्री ध्वस्त, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Chhattisgarh: Naxalite illegal arms manufacturing factory destroyed, large quantity of weapons recovered - Raipur News in Hindi

सुकमा । छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में गोमगुड़ा जंगल में एक अवैध हथियार फैक्ट्री को नष्ट कर दिया। इसके साथ ही राइफल, बंदूक के पुर्जे और माओवादी गतिविधियों को लक्षित करने वाली मशीनरी जब्त की है। जिला सुकमा पुलिस और विशेष टीमों की ओर से चलाए जा रहे समन्वित एंटी-नक्सल अभियानों के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस की डीआरजी टीम ने गोमगुड़ा इलाके के घने जंगल में स्थित एक अवैध हथियार-निर्माण फैक्ट्री का पता लगाया और उसे ध्वस्त कर दिया। यह फैक्ट्री नक्सलियों की ओर से हथियार बनाने के लिए संचालित की जा रही थी, जिससे सुरक्षा बलों पर गंभीर हमला किया जा सकता था। टीम को मौके से 17 राइफलें, हथियार बनाने के उपकरण, मशीनें, गन पार्ट्स, और भारी मात्रा में निर्माण सामग्री बरामद हुई।
इसके साथ ही इन सामग्रियों में 1 रॉकेट लॉन्चर, 6 बीजीएल लॉन्चर, 6 12 बोर राइफलें और अन्य हथियार बनाने के उपकरण शामिल थे। डीआरजी टीम को प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह फैक्ट्री क्षेत्र में सशस्त्र गतिविधियों के लिए उपयोग की जा रही थी। इस कार्रवाई से यह साबित हुआ है कि सुकमा पुलिस की नई रणनीति और लगातार चलाए जा रहे एंटी-नक्सल ऑपरेशन सफलता की ओर अग्रसर हैं।
पिछले वर्ष के आंकड़ों के अनुसार, 545 माओवादी आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं, 454 गिरफ्तार किए गए हैं और 64 माओवादी मारे गए हैं।
सुकमा पुलिस ने एक बार फिर नक्सलियों से अपील की है कि वे हिंसा छोड़कर शांति और विकास के रास्ते को अपनाएं। आत्मसमर्पण करने वालों को शासन की पुनर्वास नीति के तहत रोजगार और आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
सुकमा एसपी ने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ नक्सलवाद का दमन नहीं है, बल्कि क्षेत्र में स्थायी शांति और समावेशी विकास स्थापित करना है।
इसी क्रम में रविवार को छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के घने जंगलों में पुलिस की सतर्कता ने नक्सलियों की खतरनाक साजिश को ध्वस्त कर दिया था। जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूर थाना शोभा एवं थाना पायलीखंड (जुगाड़) क्षेत्र के ग्राम साईबीनकछार, कोदोमाली तथा भूतबेड़ा के जंगली इलाकों में तीन अलग-अलग स्थानों पर छिपाए गए विशाल डंप से भारी मात्रा में आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बनाने का सामान, चार कुकर, इलेक्ट्रिक वायर, फटाके और अन्य राशन सामग्री बरामद हुई थी।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Chhattisgarh: Naxalite illegal arms manufacturing factory destroyed, large quantity of weapons recovered
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: weapons, chhattisgarh, naxalite illegal arms, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, raipur news, raipur news in hindi, real time raipur city news, real time news, raipur news khas khabar, raipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved