जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक वर्दीधारी महिला नक्सली मारी गई, जिसकी शिनाख्त की जा रही है। पुलिस ने बंदूक समेत दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि चिंतागुफा थाने से एसटीएफ और डीएफ का संयुक्त पुलिस बल गश्त सर्चिग के लिए रवाना हुआ था। ग्राम करीगुंडम व इतापारा के बीच घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फौरन मोर्चा संभालते हुए गोलीबारी की।
उन्होंने बताया कि लगभग एक घंटे की मुठभेड़ के बाद नक्सली घने जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गए। मौके से एक वर्दीधारी महिला नक्सली का शव बरामद किया गया है, जिसकी शिनाख्त की जा रही है।
घटनास्थल की सर्चिग के दौरान 12 बोर राइफल, 315 बोर राइफल, 315 बोर का जिंदा राउंड 1 भरमार बंदूक, डेटोनेटर, पिट्ठू, नक्सली साहित्य और दैनिक उपयोग के अन्य समान बरामद किए गए।
--आईएएनएस
सुशील मोदी ने लालू परिवार से पूछे 5 सवाल, 'कहां से आए 141 भूखंड, 30 से ज्यादा फ्लैट'
युवा कांग्रेस ने भारत जोड़ो अभियान का आगाज किया
पेट्रोल के उत्पाद शुल्क में आठ रुपये और डीजल में छह रुपये प्रति लीटर की कटौती
Daily Horoscope