• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सेंट जॉन्स स्कूल की दिल्ली पब्लिक स्कूल पर रोमांचक जीत

Thrilling victory of St. Johns School over Delhi Public School - Chandigarh UT News in Hindi

चंडीगढ़। चंडीगढ़ यूथ फुटबॉल लीग फॉर केबी मलिक मेमोरियल ट्रॉफी के मुकाबले जारी हैं। शुक्रवार को खेले गए अंडर-15 कैटेगरी के पहले मैच में सेंट जॉन्स स्कूल ने जीत दर्ज की और दिल्ली पब्लिक स्कूल को 5-4 से हार का सामना करना पड़ा। मैच में पहला गोल 9वें मिनट में डीपीएस के सौमिल ने किया और 20वें मिनट में विवान ने गोल दागा। सेंट जॉन्स टीम 0-2 से पीछे थी और तभी मिडफील्डर मंताज सिंह ने उनका खाता खोला। 25वें मिनट में डीपीएस के डिफेंडर मनमीत ने तीसरा गोल किया। 35वें मिनट में सेंट जॉन्स के लक्ष्य को दूसरा गोल मिला और फिर 43वें मिनट में मनमीत ने डीपीएस के लिए गोल किया। सेंट जॉन्स ने वापसी की। 47वें मिनट में करन ने, 49वें मिनट में लक्ष्य ने और 57वें मिनट में करन ने स्कोर 4-4 से बराबर कर दिया।
मैच के 58वें मिनट में सेंट जॉन्स को 5वां गोल मिला और मनमीत के हेडर की बदौलत डीपीएस को 5-4 से हार झेलनी पड़ी। दूसरे मैच में सैफरन एरोज एफसी ने संधू एफसी (रेड) को 4-2 के अंतर से हराया। चौथे मिनट में सागर ने सैफरन के लिए पहला गोल किया और 15वें मिनट में संधू एफसी (रेड) के अनावी ने बराबरी का गोल किया। 30वें मिनट में सैफरन के लिए विवान ने दूसरा गोल किया और 32वें मिनट में हरमन ने तीसरा गोल दागा। 43वें मिनट में संधू एफसी के प्रिंस ने बढ़त कम की, लेकिन 57वें मिनट में हरमन ने चौथा गोल करके सैफरन को जीत दिलाई।
तीसरे मैच में मारुति एफसी ने हिमालयन एफसी को 4-2 से मात दी। प्रत्यक्ष ने दो गोल किए, जबकि मारुति एफसी के लिए कुणाल और गर्व ने 1-1 गोल किया। हिमालयन एफसी के प्रिंस ने अपनी टीम के लिए एकमात्र गोल किया। अंडर-13 वर्ग में मारुति एफसी ने हिमालयन एफसी को 6-2 से हराया। मारुति एफसी के लिए दुरंजॉय ने चार गोल किए, जबकि सक्षम और सुखबीर ने 1-1 गोल किया।
हिमालयन एफसी के लिए सागर और तपीश ने 1-1 गोल दागा। दूसरे मैच में सेंट जॉन्स ने जीएमएचएस आरसी-1 धनास को 6-0 से हराया। सेंट जॉन्स की ओर से ध्रुवजीत ने तीन गोल किए, जबकि आदित्य, अभिमन्यु और अरमान ने एक-एक गोल किया। कैटेगरी के तीसरे मैच में लिबर्टी एफसी ने संधू एफसी को 2-1 से हराया। 22वें मिनट में संधू एफसी के ध्रुव ने आत्मघाती गोल कर दिया। 28वें मिनट में लिबर्टी एफसी के चेतन ने टीम के लिए दूसरा गोल किया और 33वें मिनट में संधू एफसी के गुरमन ने एक गोल किया।
चौथे मैच में सैफरन एरो एफसी ने गवर्नमेंट स्कूल-21 को 4-2 से हराया। तनुष ने दो गोल किए, जबकि कनीश-हरनूर ने सैफरन के लिए 1-1 गोल किया।जीएमएसएसएसएस-21 के नसीब ने अपनी टीम के लिए दो गोल किए।
शनिवार को खेले जाएंगे 11 मैचः
18 मई 2024 को (11) मैच खेले जाएंगे (अंडर-13 वर्ग में 6 मैच और अंडर-15 वर्ग में 5 मैच)
मैचों का समय सुबह 7:00 बजे, 8:30 बजे और 9:15 बजे होगा।
स्थान: सेक्टर 46 चंडीगढ़ का फुटबॉल ग्राउंड

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Thrilling victory of St. Johns School over Delhi Public School
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh youth football league, kb malik memorial trophy, \r\nunder-15 category, st johns school, delhi public school, football match, youth sports, school sports, football tournament, chandigarh sports, youth football league, school competition, kb malik trophy matches, sports results, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news, chandigarh ut news, chandigarh ut news in hindi, real time chandigarh ut city news, real time news, chandigarh ut news khas khabar, chandigarh ut news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved