• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

वर्ल्ड कप क्वालिफायर में दिखेगी मिनर्वा पावर, क्लब के 3 स्टार भारतीय टीम में

Minerva Power will be seen in the World Cup qualifiers, 3 club stars in the Indian team - Chandigarh UT News in Hindi

चंडीगढ़। फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स के लिए स्टेज सेट है और भारतीय टीम की ओर से एक बार फिर से मिनर्वा पावर मैदान पर होगी। भारतीय टीम में 28 प्लेयर्स को जगह दी गई है जिसमें से तीन प्लेयर्स मिनर्वा एकेडमी के हैं। भारत का पहला मुकाबला 16 नवंबर को कुवैत के साथ होगा और 21 नवंबर को टीम कतर का सामना करेगी। देश के सबसे अनुभवी डिफेंडर और मिनर्वा ट्रेनी संदेश झिंगन के पास एक बार फिर से गोल सेव करने का जिम्मा होगा। उनके पास अच्छा खासा इंटरनेशनल अनुभव है और इस अनुभव के सहारे वे टीम को मजबूती प्रदान करेंगे। मौजूदा समय में वे अच्छी फॉर्म में भी हैं और ये भारतीय टीम के काम आएगा।
मिडफील्ड एरिया में मिनर्वा एकेडमी के ट्रेनी रहे अनिरुद्ध थापा मौजूद होंगे। वे गोल सेव करने में भी एक्सपर्ट हैं और मौका आने पर गोल कर भी सकते हैं। थापा आईएसएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया के साथ जुड़े हैं। वे किसी भी पोजिशन पर खेलते हुए टीम को फ्रंटफुट पर ला सकते हैं।
मिनर्वा के स्टार स्ट्राइकर मनवीर सिंह बतौर डिफेंडर टीम के साथ होंगे और वे गोल मशीन सुनील छेत्री का साथ देंगे। मनवीर अच्छे स्ट्राइकर हैं और टीम के लिए कई बार गोल कर चुके हैं। इस बार भी टीम को ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद टीम को उनसे होगी। छेत्री के साथ वे काफी समय से खेल रहे हैं।
मिनर्वा एकेडमी के डायरेक्टर रंजीत बजाज ने तीनों स्टार प्लेयर्स को अच्छे प्रदर्शन की बधाई दी और कहा कि पूरी भारतीय टीम अच्छे प्रदर्शन के लिए तैयार है। मिनर्वा प्लेयर्स हमेशा से ही टीम इंडिया की जान रहे हैं और इस बार भी वे मजबूती भारतीय टीम को देंगे।पूरा देश अपने हीरोज का होसला बढ़ाने को तैयार है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Minerva Power will be seen in the World Cup qualifiers, 3 club stars in the Indian team
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, fifa world cup qualifiers, minerva power, on the field, indian team, 28 players, three players, minerva academy, first match, kuwait, november 16, team, qatar, november 21, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news, chandigarh ut news, chandigarh ut news in hindi, real time chandigarh ut city news, real time news, chandigarh ut news khas khabar, chandigarh ut news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved