चंडीगढ़। फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स के लिए स्टेज सेट है और भारतीय टीम की ओर से एक बार फिर से मिनर्वा पावर मैदान पर होगी। भारतीय टीम में 28 प्लेयर्स को जगह दी गई है जिसमें से तीन प्लेयर्स मिनर्वा एकेडमी के हैं।
भारत का पहला मुकाबला 16 नवंबर को कुवैत के साथ होगा और 21 नवंबर को टीम कतर का सामना करेगी।
देश के सबसे अनुभवी डिफेंडर और मिनर्वा ट्रेनी संदेश झिंगन के पास एक बार फिर से गोल सेव करने का जिम्मा होगा। उनके पास अच्छा खासा इंटरनेशनल अनुभव है और इस अनुभव के सहारे वे टीम को मजबूती प्रदान करेंगे। मौजूदा समय में वे अच्छी फॉर्म में भी हैं और ये भारतीय टीम के काम आएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मिडफील्ड एरिया में मिनर्वा एकेडमी के ट्रेनी रहे अनिरुद्ध थापा मौजूद होंगे। वे गोल सेव करने में भी एक्सपर्ट हैं और मौका आने पर गोल कर भी सकते हैं। थापा आईएसएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया के साथ जुड़े हैं। वे किसी भी पोजिशन पर खेलते हुए टीम को फ्रंटफुट पर ला सकते हैं।
मिनर्वा के स्टार स्ट्राइकर मनवीर सिंह बतौर डिफेंडर टीम के साथ होंगे और वे गोल मशीन सुनील छेत्री का साथ देंगे। मनवीर अच्छे स्ट्राइकर हैं और टीम के लिए कई बार गोल कर चुके हैं। इस बार भी टीम को ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद टीम को उनसे होगी। छेत्री के साथ वे काफी समय से खेल रहे हैं।
मिनर्वा एकेडमी के डायरेक्टर रंजीत बजाज ने तीनों स्टार प्लेयर्स को अच्छे प्रदर्शन की बधाई दी और कहा कि पूरी भारतीय टीम अच्छे प्रदर्शन के लिए तैयार है। मिनर्वा प्लेयर्स हमेशा से ही टीम इंडिया की जान रहे हैं और इस बार भी वे मजबूती भारतीय टीम को देंगे।पूरा देश अपने हीरोज का होसला बढ़ाने को तैयार है।
29वें अखिल भारतीय जेपी अत्रे क्रिकेट टूर्नामेंट में सुजल सिंह और अरुण चपराना चमके
29वें अखिल भारतीय जे.पी अत्रे क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह, बारिश के कारण नहीं हुआ मैच
कॉल्विन में दौसा की रोमांचक जीत अजमेर को दो विकेट से हराया
Daily Horoscope