चंडीगढ़। श्री राकेश कुमार मेमोरियल शैक्षिक एवं सामाजिक विकास ट्रस्ट और हौंसलों की उड़ान संस्था द्वारा सरकारी संग्रहालय और आर्ट गैलरी सेक्टर 10 में कला प्रदर्शनी एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस अवसर पर शहर भर से आए कलाकारों ने 'मधुबन' और 'पक्षी अभ्यारण्य' विषय पर अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। कैनवास पर रंगों की विविधता और भावनाओं की गहराई ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मुख्य अतिथि और संस्था की अध्यक्ष, डॉ. मीना गर्ग ने शहर के वरिष्ठ कलाकारों की जूरी का मार्गदर्शन किया, जिसमें श्री रविंदर शर्मा, श्रीमती गुरमीत गोल्डी, और श्रीमती भारती वंदना शामिल थीं। इन जूरी सदस्यो ने विजेताओं की घोषणा की, जिनमें हिमांशी, बबिता और खुशबू को सम्मानित किया गया।
इसके अलावा, कला प्रदर्शनी में भारती चौहान के कार्यों को विशेष सराहना प्राप्त हुई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष डॉ. मीना, निर्देशक बी के पूनम जी और उपाध्यक्ष भारती के प्रयासों का अहम योगदान रहा। उनका उद्देश्य था कि कलाकारों को एक ऐसा मंच प्रदान किया जाए, जहाँ उनकी कला को सराहा जाए और उन्हें आगे बढ़ने के अवसर मिलें।
अरविंद केजरीवाल ने प्रत्याशियों के साथ की बैठक, भाजपा पर लगाया आरोप- प्रत्याशियों को तोड़ने का काम शुरू
महाकुंभ में उमड़ा 'आस्था का महासागर', स्नानार्थियों की संख्या 40 करोड़ के पार
सिद्दारमैया को राहत, कर्नाटक हाईकोर्ट ने 'मुडा' मामले में CBI जांच की मांग वाली याचिका खारिज की
Daily Horoscope