• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी ने संसद में बंदी सिखों की रिहाई की मांग की

MP Vikramjit Singh Sahni demanded the release of captive Sikhs in Parliament. - Chandigarh UT News in Hindi

चण्डीगढ़ । सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी ने आज राज्यसभा में बंदी सिखों का मुद्दा जो लंबे समय से सिख समुदाय के लिए पीड़ा का विषय बना हुआ है उसे जोरदार ढंग से उठाया। साहनी ने कहा कि यह मुद्दा जटिल है एवं ऐतिहासिक, राजनीतिक और कानूनी विचारों से जुड़ा है। कई सालों से जेल में बंद ये लोग पंजाब में उग्रवाद से संबंधित विभिन्न घटनाओं में शामिल थे। इन बंदी सिखो की लंबे समय तक कैद ने भारतीय न्यायिक प्रणाली की प्रासंगिकता के विषय में चिंताएं बढ़ा दी हैं। न्याय में देरी का मतलब न्याय न मिलना ही माना जाता है, साहनी ने आगे कहा।
साहनी ने बताया कि पिछले दिनों बिलकिस बानो मामले के दोषियों को जेल में 15 साल पूरे करने के बाद और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों की जेल में 30 साल पूरे होने के बाद रिहा कर दिया गया। साहनी ने यह भी कहा कि कई ऐसे उदाहरण भी हैं जिसमे अपराधियों ने जघन्य अपराध किए लेकिन उन्हें साल में 3-4 बार लगातार पैरोल दी गई। साहनी ने मांग की कि एक समान राष्ट्रीय स्तर की नीति होनी चाहिए जो समय से पहले रिहाई और छूट के मामलों पर निर्णय लेने वाली केंद्र और राज्य सरकार को नियंत्रित करे ताकि ऐसे सभी मामलों में एकरूपता बनी रहे।

साहनी ने सदन का ध्यान इस ओर आकर्षित किया कि 11 अक्टूबर, 2019 की केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी कर कुछ बंदी सिख जैसे गुरदीप सिंह खैरा और देवेंद्र पाल भुल्लर की रिहाई मंजूर कर ली थी वहीं बलवंत सिंह राजोआना की फांसी की सजा आजीवन कारावास तब्दील कर दी गई थी परंतु अभी तक इस फैसले पर अमल नहीं हो सका है। मालूम हो कि इन बंदी सिखों को 30 साल से अधिक समय से सलाखों के पीछे रखा गया है।

साहनी ने बताया कि इनमें से कई लोग गंभीर शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी बीमारी का सामना कर रहे हैं और उन्होंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से बंदी सिखों के इन सभी मामलों की समीक्षा करने और उन्हें रिहाई देने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित करने की मांग की। साहनी ने कहा कि बंदी सिखों का मुद्दा ऐतिहासिक अन्यायों को दूर करने और पंजाब में सौहार्द और सामाजिक सुधार को बढ़ावा देने के साधन की दिशा में एक अति आवश्यक कदम है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-MP Vikramjit Singh Sahni demanded the release of captive Sikhs in Parliament.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mp vikramjit singh sahni, demanded the release, of captive sikhs, in parliament, chandigarh, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh ut news, chandigarh ut news in hindi, real time chandigarh ut city news, real time news, chandigarh ut news khas khabar, chandigarh ut news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved