चंडीगढ़। बठिंडा के कारोबारी से 1.01 करोड की जबरन वसूली के मामले में आरोपी सैक्टर-39 थाने के पूर्व एडिशनल एसएचओ नवीन फोगाट ने जिला अदालत में जमानत याचिका दायर की है। उसकी जमानत याचिका पर कोर्ट ने पुलिस को नोटिस जारी कर 9 मई को जवाब दायर करने के लिए कहा है। नवीन ने जमानत याचिका में अपने आप को बेकसूर बताया है। इसके साथ ही कहा है कि मामले में पुलिस अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है। उससे पूछताछ भी पूरी हो चुकी है। ऐसे में उसे जमानत का लाभ मिलना चाहिए। इस केस में सैक्टर 39 थाना पुलिस ने चंडीगढ पुलिस के दो कांस्टेबल शिव कुमार, विरंदर और एक अन्य व्यक्ति विरंदर सिंह के खिलाफ आरोप पत्र दखिल किया था। उसके बाद नवीन फोगाट ने 24 नवंबर 2023 को अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था। जिसके बाद उसके खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया था। इस मामले में शिकायतकर्ता कारोबारी ने सैक्टर-39 थाने में एडिशनल एसएचओ के पद पर तैनात सब इंस्पेक्टर नवीन फोगाट के खिलाफ अपहरण कर जबरन वसूली के आरोप लगाए थे। सैक्टर-39 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर नवीन फोगाट समेत अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था। सैक्टर-39 थाना पुलिस में 5 अगस्त 2023 को बठिंडा के कारोबारी संजय गोयल ने सैक्टर-39 थाने के मौजूदा एडिशनल एसएचओ सब-इंस्पेक्टर नवीन फोगाट, कांस्टेबल विरन्द्र, शिव कुमार समेत अन्य के खिलाफ लूटपाट की शिकायत दर्ज कराई थी। कारोबारी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह दो हजार रु पये के नोट बदलने के लिए चंडीगढ़ पहुंचा था, यहां उसने 500-500 के नोट देकर दो हजार के नोट लेने थे। इस पर उसे कमीशन मिलना था। सैक्टर-39 थाने के तत्कालीन एडिशनल एसएचओ नवीन फोगाट ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसे सैक्टर-40 की मार्केट में रोक लिया और डरा धमकाकर 1.01 करोड़ रु पये छीन लिए और उसे भगा दिया। शिकायतकर्ता संजय गोयल ने एसएसपी चंडीगढ़ को भी मामले की शिकायत दी थी, जिसके बाद दो आरोपियों को काबू किया गया था। इस मामले में नवीन फोगाट को दूसरी बार नौकरी से बर्खास्त किया गया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सब चाहते हैं इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व करना, नीतीश कुमार की भी यही इच्छा थी - राशिद अल्वी
मुंबई में 90 के दशक में जैसे अंडरवर्ल्ड का राज था, वैसे ही आज दिल्ली में गैंगस्टर का है : अरविंद केजरीवाल
भाजपा जिन मुद्दों को अनदेखा करती है, उन्हें संसद में उठाएंगी प्रियंका गांधी : रॉबर्ट वाड्रा
Daily Horoscope