• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चंडीगढ़ में कांग्रेस का कैंडल मार्च: 'वोट चोरी' और 'चुनावी धांधलियों' के खिलाफ प्रदर्शन

Congress candle march in Chandigarh: Protest against vote theft and election rigging - Chandigarh UT News in Hindi

चंडीगढ़। चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज सेक्टर 42 में एक विशाल कैंडल मार्च का आयोजन किया। यह मार्च भाजपा और भारत निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा कथित तौर पर की गई "व्यापक चुनावी धांधलियों और वोट चोरी" के विरोध में था। सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में तिरंगे और मोमबत्तियां लेकर सड़कों पर उतरे और "वोट चोर गद्दी छोड़" के नारे लगाए। इस विरोध प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन आयोग को यह संदेश देना था कि वह देश में लोकतंत्र को नुकसान न पहुंचाए। चंडीगढ़ कांग्रेस ने उन सभी सरकारों के इस्तीफे की मांग की है, जिन पर वोट चोरी के आरोप लगे हैं। कैंडल मार्च का नेतृत्व चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एच.एस. लक्की ने किया। विरोध प्रदर्शन में बोलते हुए मनीष तिवारी ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा किए गए खुलासों ने निर्वाचन आयोग में जनता का विश्वास हिला दिया है। उन्होंने कहा, "जब एक ऐसी संस्था, जिसका काम निष्पक्ष चुनाव कराना है, भाजपा की गोद में बैठी दिखे, तो हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह लोकतंत्र की रक्षा के लिए खड़ा हो।"
मनीष तिवारी ने कहा कि कांग्रेस तब तक शांत नहीं बैठेगी जब तक निर्वाचन आयोग के कामकाज में पारदर्शिता और पेशेवर ईमानदारी सुनिश्चित नहीं हो जाती और 2024 के चुनावों में हुई कथित हेराफेरी का सच सामने नहीं आ जाता।
चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एच.एस. लक्की ने कहा कि निर्वाचन आयोग हमारे लोकतांत्रिक तंत्र का संरक्षक है और इसकी विफलता से लोकतंत्र का ही अंत हो जाएगा। इस बीच, चंडीगढ़ कांग्रेस ने बिहार की मतदाता सूचियों से संबंधित एक मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्वाचन आयोग को दिए गए निर्देशों का स्वागत किया है।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजीव शर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 65 लाख हटाए गए मतदाताओं के नामों को वोटर लिस्ट में शामिल करने के लिए आधार कार्ड को एक वैध दस्तावेज मानने का निर्देश दिया है, जो सही दिशा में एक कदम है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Congress candle march in Chandigarh: Protest against vote theft and election rigging
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh congress, candle march, maniesh tewari, hs lucky, vote theft, eci, rahul gandhi, supreme court, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh ut news, chandigarh ut news in hindi, real time chandigarh ut city news, real time news, chandigarh ut news khas khabar, chandigarh ut news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved