चंडीगढ़। जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मातृशक्ति सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन फाउंडेशन के शिक्षण कार्य प्रमुख डॉ. सलिल शर्मा के सेक्टर-11, चंडीगढ़ स्थित निवास पर संपन्न हुआ।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. सलिल शर्मा ने सभी मातृशक्तियों का स्वागत करते हुए महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं और समाज में उनके विशेष योगदान के प्रति आभार प्रकट किया। इस दौरान फाउंडेशन के संस्थापक एवं पर्यावरण सेवक प्रभुनाथ शाही ने शिक्षण कार्य प्रमुख डॉ. सलिल शर्मा और मातृशक्ति कार्य प्रमुख श्रीमती शुभलक्ष्मी का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने सभी से पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन में सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह भी किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, आईपीसीए की महाप्रबंधक डॉ. रीना चड्ढा ने प्लास्टिक प्रदूषण की समस्या और उसके समाधान पर विशेष प्रकाश डाला। उन्होंने सभी से इसके उचित निपटान के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया और आईपीसीए की आगामी योजनाओं की जानकारी साझा की।
शिक्षण कार्य के सह-प्रमुख प्रताप सिंह कौशल ने बताया कि सम्मान समारोह में समाज के प्रति उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. रीना चड्ढा, दीपाली गुलाटी, प्रो. अमृत पाल तूर, प्रो. रितु गुप्ता, डॉ. रोली अग्रवाल, डॉ. कमलजीत कौर, डॉ. आकांक्षा निगम, डॉ. सलिल शर्मा, शुभलक्ष्मी पी. दुर्गा, रीमा प्रभु, उर्मि चौहान, एडवोकेट चारू शर्मा, डॉ. शाखा शारदा, उर्वशी कौशल, ममता पुरी, तोसिन्दर, निष्ठा, मंजीत, सरिता और कुसुम को फाउंडेशन की ओर से सम्मानित किया गया।
फाउंडेशन की मातृशक्ति कार्य प्रमुख श्रीमती शुभलक्ष्मी ने सभी सहयोगियों और सहभागियों का हृदय से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन महिलाओं के सम्मान और समाज में उनके योगदान को प्रोत्साहित करने का प्रयास है। समारोह के दौरान महिलाओं ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी जताई।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने इस आयोजन की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की निरंतरता बनाए रखने की इच्छा जताई।
अमित शाह ने 'विश्व पुलिस एवं फायर खेल-2025' के 613 पदक विजेताओं को किया सम्मानित
टीआरएफ को वैश्विक आतंकी संगठन घोषित करना भारत की कूटनीतिक सफलता: सुधांशु त्रिवेदी
इससे बुरी प्रतिशोध की राजनीति कभी नहीं देखी गई थी: सुप्रिया श्रीनेत
Daily Horoscope