-भाजपा मेडिकल सेल के संयोजक प्रिंस बंधुला और उनकी टीम की मेहनत रंग लायी, सेक्टर 22,45 और मनिमाजरा सिविल हॉस्पिटल में खुलेगा जन औषधि केंद्र
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चंडीगढ़। भाजपा मेडिकल सैल काफी समय से इस प्रयास में लगे थे और स्वास्थ्य सचिव को मांग पत्र भी दिया था। प्रशासन ने इस संबंध में आज के अख़बारों में टेंडर जारी किया है।सस्ती दवाइयों का लाभ अब कुछ ही दिनों में मिलने लगेगा।
प्रधान मंत्री जन औषधि केंद्र पर दवाइयाँ 50-90% सस्ती मिलती हैं।
प्रधान मंत्री ने 15 अगस्त को लाल क़िला से कहा था कि हम प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की संख्या 10,000 से बड़ा कर 25000 करने जा रहे हैं। प्रधान मंत्री ने बताया था सेनेटरी नैपकिन एक रुपए में मिलता है और दवाइयाँ बाज़ार में उपलब्ध ब्रांडेड दवाइयों से 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती होती हैं। उन्होंने कहा है गरीब को सस्ती दवाई मिले दवाई के बिना मरने की नौबत ना आए इसलिये पूरे देश में जन औषधि केंद्र खोले जा रहे हैं। अभी तक चंडीगढ़ में मलोया, धनास, पीजीआई,16,32 में जन औषधि खोले जा चुके हैं।
उद्योग जगत के महानायक रतन टाटा का निधन, देशभर में शोक की लहर
विमंस टी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप : भारत ने श्रीलंका को 82 रन से मात दी: सेमीफाइनल की राह खुली, आशा-अरुंधति की गेंदबाज़ी का कमाल
राजस्थान : 36 साल पुराने 'सती' महिमामंडन मामले में आठ अभियुक्त बरी
Daily Horoscope