चंडीगढ़। पूर्व सांसद पवन कुमार बंसल ने चंडीगढ़ यूटी प्रशासन के विभिन्न विभागों में काम कर रहे 1200 से अधिक अनुबंधित कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त करने के फैसले की कड़ी निंदा की है।
उन्होंने कहाकि हर साल 2 करोड़ बेरोजगार व्यक्तियों को नौकरियां प्रदान करने में असफल होना भाजपा सरकार द्वारा देश के युवाओं को धोखा देने के समान है। साथ ही उन अनुबंधित कर्मचारियों जिन्होंने 20 वर्ष तक सेवा की है, अब उम्र के इस पड़ाव में जीवन में अस्थिरता का सामना कर रहे हैं। उनके पदों को ही समाप्त करने का फैसले से उनका भविष्य अनिश्चितता व अंधकारपूर्ण हो गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बंसल ने यहां जारी एक बयान में कहा कि कहां तो यह युवा अपनी सेवाओं को रेगुलर होते देख अपनी और अपने परिवार की जीवन यापन को आसान समझ रहे थे। लेकिन, उनकी सेवाओं को समाप्त करना उनके जीवन को मझधार में लटकाने के समान होगा।
चंडीगढ़ प्रशासन को इस पर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है कि प्रशासन के किसी भी विभाग में काम करने वाले सभी अनुबंधित कर्मचारियों को अतिशीघ्र नियमित करें।
निष्क्रिय जनधन खातों को बंद करने की रिपोर्ट्स का सरकार ने खंडन किया
कांवड़ यात्रा के पहले सपा-भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप, अखिलेश पर बरसे केशव प्रसाद मौर्य
सोने की कीमत में उछाल, चांदी के दाम भी 900 रुपए से ज्यादा बढ़े
Daily Horoscope