पटना। पटना AIIMS के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर पर हाल ही में गोलीबारी का मामला सामने आया है। इस घटना में राजद विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव का नाम जुड़ा है, जिसने स्थिति को और भी जटिल बना दिया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राजद विधायक रीतलाल यादव ने इस मामले पर अपनी सफाई पेश की है। उन्होंने कहा कि यह संभव है कि उनके भाई ने किसी को फोन किया हो, लेकिन उन्होंने अपने परिवार को कभी भी ऐसी गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित नहीं किया है। विधायक ने स्पष्ट किया कि अगर जांच में उनके भाई की संलिप्तता साबित होती है, तो वह खुद अपने भाई को पुलिस के हवाले कर देंगे।
रीतलाल यादव ने पुलिस को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है और कानून को अपना काम करने की बात की है। पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है और सच्चाई जल्द सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है।
पीएम मोदी ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को दी बधाई
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने चिकित्सा सहायता की फाइल पर किया पहला हस्ताक्षर
फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए फिल्म इंडस्ट्री के सितारे
Daily Horoscope