पटना । राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के 'हम लोग के रहते बिहार में भाजपा को सत्ता में नहीं आने देने' के बयान पर केंद्रीय मंत्री राजभूषण निषाद ने पलटवार करते हुए कहा कि लालू यादव का यह बयान उनके अहंकार को दर्शाता है, जिसके लिए वे जाने जाते हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि वह दमनकारी विचारों के पोषक हैं, जिसे बिहार की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी और आने वाले दिनों में एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी और प्रदेश में सुशासन कायम रहेगा।
पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री निषाद ने राजद नेता तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनाए जाने के विपक्ष के दावों पर कहा कि यह एक सपना देखने जैसा है। बिहार की जनता यह कभी नहीं होने देगी। ऐसा इसलिए नहीं होने देगी क्योंकि उनके शासनकाल को बिहार की जनता बखूबी झेला है और देखा है कि उस दौर में किस तरह से अपराध का बोलबाला था और विकास ठप हो गया था।
उन्होंने कहा कि जब से नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन की सरकार बनी है, तब से सभी क्षेत्रों में विकास हो रहा है। कानून व्यवस्था की बात हो या सड़क, स्वास्थ्य की बात हो, सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है। बिहार की जनता को विकास पसंद है, विनाश पसंद नहीं है।
केंद्रीय बजट को लेकर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को केंद्रीय बजट के लिए सरकार को धन्यवाद देना चाहिए। उनके ही साथी इस बजट को बिहार का बजट बता रहे हैं। बिहारवासी होने के नाते उन्हें भी केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करना चाहिए। बिहार निश्चित रूप से पिछड़ा राज्य रहा है और बिहार को प्राथमिकता में रखकर यह बजट बनाया गया है। बिहार पर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने एनडीए को मजबूत बताते हुए कहा कि सभी घटक दलों की इच्छा बिहार को विकसित करने की है।
--आईएएनएस
जस्टिस वर्मा के घर नोट मिलने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका, जल्द सुनवाई की मांग
तीसरा सबसे बड़ा चाय निर्यातक बना भारत, 2024 में हुई 7,111 करोड़ रुपये की आय
जयपुर में फर्जी कार बाजार और डमी फर्मों से करोड़ों की टैक्स चोरी, राजेश अग्रवाल गिरफ्तार
Daily Horoscope