पटना। गुजरात चुनाव में पहली बार भाजपा और जदयू आमने-सामने होगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल और बिहार में भाजपा के साथ सरकार चला रही जनता दल (युनाइटेड) गुजरात विधानसभा चुनाव में 50 से ज्यादा उम्मीदवार उतारेगी। जद (यू) के प्रवक्ता और महासचिव क़े सी़ त्यागी ने मंगलवार को बताया कि इस निर्णय का कोई अलग मतलब नहीं निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके पहले भी जद (यू) गुजरात में चुनाव लड़ चुकी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा पाटीदार समुदाय के लोगों को चार सीटें दी गई हैं, जिससे पाटीदार समुदाय के लोग कांग्रेस से नाराज हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कई पाटीदार नेता वहां के जद (यू) प्रदेश अध्यक्ष से इस मसले को लेकर मुलाकात कर चुके हैं। त्यागी ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार पहले ऐसे नेता हैं जिन्होंने पाटीदार आरक्षण का समर्थन किया था।
106 हस्तियों को पद्म पुरस्कार...अमित शाह ने सम्मान में रखा डिनर...यहां देखें तस्वीरें
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
Daily Horoscope