मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने एक इंजीनियर को चेन छीनने के प्रयास के दौरान गोली मार दी। बदमाश चेन का कुछ हिस्सा लूटकर फरार हो गए। यह घटना मनियारी थाना क्षेत्र के मरीचा के नजदीक हुई है।
घायल इंजीनियर की पहचान हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के निवासी गोविंद कुमार शर्मा के रूप में हुई है, जो बेंगलुरु में इंजीनियर हैं। वे हाजीपुर से अपने ननिहाल सुस्ता जा रहे थे। फिलहाल उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीड़ित गोविंद कुमार शर्मा ने घटना के बारे में बताया कि वे अपनी बाइक से ननिहाल जा रहे थे, तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनसे सोने की चेन छीनने का प्रयास किया। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट भी की। इस दौरान बदमाश चेन का एक हिस्सा लेकर भागने लगे और फिर उन्हें पीछे से गोली मार दी।
मामले को लेकर एसडीपीओ ए.सी. ज्ञानी ने बताया कि लूट के दौरान इंजीनियर को गोली मारी गई है। उन्होंने पुष्टि की कि घायल की हालत फिलहाल स्थिर है और उन्हें जांघ के पास गोली लगी है। डॉक्टर्स उनका इलाज कर रहे हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बेगूसराय में दिनदहाड़े फायरिंग: बदमाशों ने तीन युवकों को मारी गोली, एक की मौत, दो घायल
पश्चिम बंगाल: युवती का आरोप 'आईआईएम कैंपस में हुआ यौन उत्पीड़न', पुलिस ने शुरू की जांच
दिल्ली: कालकाजी में फायरिंग की कॉल और गोली लगने की सूचना, घायल युवकों ने बयान देने से किया इनकार
Daily Horoscope