गया। बोधगया थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक संगठित आपराधिक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टाउन डीएसपी मनोरंजन भारती के अनुसार इस ऑपरेशन में कुल सात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार व अन्य सामान बरामद हुआ है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन देशी कट्टा, एक बिना बट वाली रायफल, एक खोखा (कारतूस का खोल), एक अपाचे बाइक और तीन एंड्रॉइड मोबाइल भी जब्त किए हैं। सभी सामानों को पुलिस ने कब्जे में लेकर जब्ती सूची में दर्ज कर लिया है।
डीएसपी ने बताया कि बोधगया थाना क्षेत्र के दोघरियां मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान चार अपराधियों को पकड़ा गया। इनकी पहचान गौरव कुमार, अर्जुन कुमार, नितीश कुमार और सूरज कुमार के रूप में हुई है। पूछताछ में इनसे मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने खिरियावां और विनोबानगर गांव में छापेमारी कर तीन और आरोपियों — मनीष, गोलू कुमार और पवन उर्फ चूचू — को भी दबोच लिया।
पुलिस के अनुसार ये सभी अपराधी एक संगठित गिरोह से जुड़े हैं, जो देर रात लूट, छीना-झपटी और राहगीरों से मोबाइल, नकदी छीनने जैसी वारदातों को अंजाम देते थे। गिरोह का नेटवर्क आसपास के इलाकों में फैला हुआ है।
सभी आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस पूछताछ में यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनके तार किन बड़े अपराधियों या गिरोहों से जुड़े हैं।
डीएसपी मनोरंजन भारती ने बताया कि इलाके में अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार सघन अभियान जारी रहेगा।
लॉर्ड्स टेस्ट : इंग्लैंड ने 22 रनों से जीता मैच, सीरीज में बनाई 2-1 से बढ़त
मैराथन धावक फौजा सिंह का निधन, राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने जताया शोक
लॉर्ड्स टेस्ट को लेकर भारतीय फैंस निराश, कहा- 'जीता मैच टीम इंडिया हारी'
Daily Horoscope