• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बिहार के वाल्मिकी टाइगर रिजर्व में तेंदुआ की मौत से हड़कंप

West Champaran. Panic due to death of leopard in Valmiki Tiger Reserve of Bihar - champaran News in Hindi

प. चम्पारण। बिहार के एकमात्र वाल्मिकी टाइगर रिजर्व (VTR) में हाल ही में एक तेंदुआ का शव मिला है, जिसके संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की आशंका जताई जा रही है। इस घटना ने वन विभाग में चिंता की लहर पैदा कर दी है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम को गश्त के दौरान वनकर्मियों ने मदनपुर वन क्षेत्र के पास एक खेत में तेंदुआ का शव देखा। उन्होंने तुरंत इस बारे में अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी, जिसके बाद VTR के मुख्य वन संरक्षक (CF) डॉ. नेशामणी मौके पर पहुंचे। तेंदुआ का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा, जिसमें मृत्यु के सही कारणों का पता लगाने के लिए बेसरा जांच की जाएगी। शव को भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI), बरेली और भारतीय वन्यजीव संस्थान (WWI), देहरादून भेजा जाएगा।

वाल्मिकी टाइगर रिजर्व में 100 से अधिक तेंदुए और लगभग 60 बाघों की संख्या है। इन प्राणियों के बीच टेरिटरी स्थापित करने के लिए अक्सर संघर्ष होते रहते हैं। हाल ही में गौनाहा क्षेत्र में एक बाघ की मौत भी आपसी संघर्ष में हो गई थी, और पिछले वर्ष वाल्मीकिनगर रेंज में बाघ और तेंदुआ के बीच संघर्ष के चलते एक तेंदुआ की जान चली गई थी।

यह तेंदुआ 12 वर्ष की उम्र का बताया जा रहा है और उसकी मौत VTR के मदनपुर वन क्षेत्र के कक्ष संख्या 8 में हुई है, जहां फिलहाल किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है। तेंदुए की उम्र, उसकी स्वास्थ्य स्थिति, या बाघ और तेंदुआ के बीच संघर्ष के कारण उसकी मौत हुई या नहीं, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा।

इस घटना से वन विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं, विशेषकर तब जब शव की खोज के दो दिन बीत चुके हैं। वन विभाग को इस मामले की पूरी जानकारी और निष्कर्ष के साथ जनसाधारण को अवगत कराने की आवश्यकता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-West Champaran. Panic due to death of leopard in Valmiki Tiger Reserve of Bihar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: west, champaran, panic, leopard, valmiki, tiger, reserve, bihar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, champaran news, champaran news in hindi, real time champaran city news, real time news, champaran news khas khabar, champaran news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved