प. चम्पारण। लौंरिया चनपटिया मुख्य मार्ग पर जिरीया गांव के पास एक ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल पति को पुलिस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी नाजुक हालत देखते हुए उन्हें जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मृतक महिला की पहचान गौनाहा थाना क्षेत्र के मेघवल गांव के निवासी सुशील महतो की पत्नी उषा देवी के रूप में हुई है। सुशील महतो इलाजरत हैं।
हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बाइक और ट्रैक्टर-टाली को जब्त कर थाने ले आया है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, बाइक सवार पति-पत्नी गौनाहा से लौंरिया होते हुए सिकटा थाने के गोचरी जा रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर-टाली से उनकी दुर्घटना हो गई। पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है।
हफ्ते में दूसरी बार स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों की पढ़ाई पर पड़ेगा असर : केजरीवाल
दिल्ली में गिरा पारा, बढ़ी ठंड, कोहरे और शीतलहर को लेकर अलर्ट
तमिलनाडु के निजी अस्पताल में आग लगने से 7 की मौत
Daily Horoscope