• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प. चम्पारण में भीड़तंत्र का कहर : महिला को डायन बता-सिर मुंडवाया, मुंह पर पोती कालिख, जूते झाडू की पहनाई माला

Champaran. Mobocracy wreaks havoc in West Champaran: Woman declared a witch, her head shaved, face smeared with soot, garland made of shoes and brooms - champaran News in Hindi

चंपारण। प. चम्पारण के सेमरा थाना क्षेत्र के भरवलिया उरांव टोली में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां भीड़तंत्र ने तालिबानी अंदाज में एक महिला पर कहर बरपाया। गांव के लोगों ने इस महिला को डायन बताकर उस पर टोनही टोटके का आरोप लगाया और उसे बेरहमी से प्रताड़ित किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
घटना की गंभीरता तब उजागर हुई जब महिला के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने कई लोगों को नामजद और अज्ञात आरोपी बनाते हुए केस दर्ज किया है।

महिला पर जो अत्याचार हुआ, वह न केवल अमानवीय था, बल्कि समाज को शर्मसार करने वाला था। पहले महिला का सिर मुंडवाया गया, फिर उसके मुंह पर कालिख पोत दी गई। गांव के लोगों ने उसे जूते-चप्पल और झाड़ू की माला पहनाई और पूरे गांव में घुमाया। इसके बाद भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ, तो उन्होंने महिला को लाठी-डंडों से मारपीट की। इस पूरी घटना का वीडियो अब वायरल हो चुका है, जिससे पूरे इलाके में गुस्से की लहर दौड़ गई है।

घटना के कई दिन बीत जाने के बावजूद अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। सेमरा थाना पुलिस की सुस्ती और लापरवाही के कारण इस घटना में शामिल किसी भी आरोपी की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस की इस निष्क्रियता के कारण लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। स्थानीय लोग पुलिस की गश्ती और कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं, क्योंकि जब इस महिला पर अत्याचार हो रहा था, तब पुलिस मौके पर नहीं पहुंची और लोग तमाशबीन बने रहे।

यह घटना न केवल कानून व्यवस्था की विफलता को उजागर करती है, बल्कि समाज में व्याप्त कुरीतियों और अंधविश्वास के घिनौने रूप को भी दिखाती है। पुलिस पर इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने का दबाव है, ताकि दोषियों को सजा दिलाई जा सके और भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Champaran. Mobocracy wreaks havoc in West Champaran: Woman declared a witch, her head shaved, face smeared with soot, garland made of shoes and brooms
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: champaran, mobocracy, wreaks, havoc, west champaran, woman, declared, witch, face smeared, soot, garland, shoes, brooms, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, champaran news, champaran news in hindi, real time champaran city news, real time news, champaran news khas khabar, champaran news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved