मुंबई । सिंगिंग रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर 3' में मीत ब्रदर्स के म्यूजिक कंपोजर मनमीत सिंह ने कंटेस्टेंट क्षितिज सक्सेना को पीलीभीत में अपने म्यूजिक इंस्टीट्यूट में सिखाने का ऑफर दिया है। दरअसल शो में कैलाश खेर, ऋषि सिंह, मीत ब्रदर्स फेम मनमीत, हरमीत सिंह, साधना सरगम और दीपक पंडित स्पेशल गेस्ट के तौर पर शामिल हुए। इस दौरान, उनके सामने उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से आए क्षितिज सक्सेना ने 'शर्ट दा बटन', 'लैंबोर्गिनी', 'दिल गलती कर बैठा है' और 'नाचेंगे सारी रात' जैसे गानों पर शानदार परफॉर्मेंस दी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
क्षितिज के शानदार परफॉर्मेंस से इंप्रेस होकर मीत ब्रदर्स ने उन्हें पीलीभीत में मीत ब्रदर्स एकेडमी चलाने का ऑफर दिया, जो जल्द ही खुलने वाला है।
उनकी परफॉर्मेंस की सराहना करते हुए मनमीत ने कहा, "हमने कभी नहीं सोचा था कि इस उम्र का कोई बच्चा इस तरह गा सकता है! ऐसा परफॉर्म करना आसान नहीं है। क्षितिज ने रोमांटिक, डांस नंबर और पार्टी सॉन्ग्स को बेहतरीन तरीके से गाया है। पार्टी सॉन्ग को गाना सबसे मुश्किल होता है, क्योंकि गाने की बीट स्टैंडर्ड होती है, यह आवाज ही होती है जो आपको नाचने पर मजबूर कर देती है, और क्षितिज ने यही किया! आज जिस तरह से उन्होंने गाया, उसने हम सभी को उनके साथ नाचने पर मजबूर कर दिया।''
उन्होंने नेहा कक्कड़ से कहा कि अगर वे कभी डुएट सॉन्ग का प्लान बनाते हैं, तो वे एक ऐसा गाना रिकॉर्ड करना पसंद करेंगे जिसमें नेहा और क्षितिज एक साथ हों।
उन्होंने कहा, ''क्षितिज ने हमेशा अपने गांव की बहुत तारीफ की है। हमारे पास एक म्यूजिक एकेडमी 'मीत ब्रदर्स एकेडमी है, जो पूरे देश में फैला हुआ है, और मैं चाहता हूं कि हमें आपके गृहनगर पीलीभीत में इस एकेडमी को खोलने का मौका मिले। आप इसके परमानेंट मेंबर होंगे, और अगर आप वहां आते हैं, तो आप सिखा भी सकते हैं। मैं चाहता हूं कि आप एकेडमी चलाएं।''
सुपरस्टार सिंगर 3 सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।
--आईएएनएस
झीलों और हरे-भरे खेतों की शांत सुंदरता का आनंद ले रही हैं शुभांगी अत्रे
'भीमा' में नकारात्मक भूमिका के लिए दिया था ऑडिशन : स्मिता साबले
राहुल वैद्य व दिशा परमार ने बनाई बप्पा की पसंदीदा मिठाई
Daily Horoscope