मुंबई। अभिनेता गोविंद खत्री धारावाहिक 'मेरे साईं : श्रद्धा और सबूरी' के आगामी एपिसोड्स में काकासाहेब दीक्षित के प्रमुख किरदार में नजर आने वाले हैं। काकासाहेब पेशे से एक वकील है, जो साईं बाबा की शिक्षाओं से अनजान होकर ब्रिटिश सरकार के लिए काम करता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अपने किरदार पर बात करते हुए गोविंद कहते हैं, "एक वकील के रूप में काकासाहेब दीक्षित अपनी जिंदगी में बेहद सफल हैं, लेकिन इसके बावजूद भी वह खुश नहीं है क्योंकि उनके अंदर एक हीन भावना है। हालांकि साईं बाबा से मिलने और उनकी दिव्यता के बारे में जानने के बाद वह बदल जाता है। जब निर्माताओं ने मुझसे इस किरदार को करने के लिए संपर्क किया और स्क्रिप्ट पढ़कर सुनाया, तो मैंने तुरंत हांमी भर दी। मेरा परिवार और मैं साईं बाबा के बहुत बड़े भक्त हैं और मेरा मानना है कि शो में साईं बाबा से जुड़े ऐसे कई विषय हैं, जो समाज के लिए जरूरी है। मैं इस शो का हिस्सा बनकर खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं।"
'मेरे साईं : श्रद्धा और सबूरी' को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित किया जाता है। (आईएएनएस)
मैं पहली बार एक वेयरवोल्फ के किरदार को लेकर रोमांचित हूं : काम्या पंजाबी
'वो तो अलबेला' में अपने किरदार सायुरी की तरह है हिबा नवाब
ये रिश्ता क्या कहलाता है में अपने किरदार को काफी एन्जॉय कर रही प्रणाली राठौड़
Daily Horoscope