• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

'मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग' : सफलता के लिए टॉम क्रूज ने प्रशंसकों का जताया आभार

Mission Impossible The Final Reckoning: Tom Cruise thanks fans for success - Hollywood News in Hindi

मुंबई। हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता टॉम क्रूज की हालिया फिल्म ‘मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म को इतना प्यार देने के लिए प्रशंसकों का आभार जताते हुए क्रूज ने सोशल मीडिया पर एक नोट लिखा है।
टीम का आभार जताते हुए उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "यह वीकेंड इतिहास की किताबों में दर्ज होने वाला वीकेंड रहा। हर फिल्म निर्माता, हर कलाकार, हर क्रू मेंबर और स्टूडियो में काम करने वाले हर व्यक्ति को बधाई और धन्यवाद।"

निर्माताओं की सराहना करते हुए क्रूज ने कहा, "हर थिएटर और हर कर्मचारी को जो इन कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाने में मदद करता है, धन्यवाद। पैरामाउंट पिक्चर्स और स्काईडांस में काम करने वाले हर व्यक्ति को, आपकी कई सालों की साझेदारी और समर्थन के लिए धन्यवाद।"

उन्होंने प्रशंसकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "सबसे बढ़कर दुनियाभर के दर्शकों का धन्यवाद - जिनकी हम सभी इज्जत करते हैं और जिनका मनोरंजन करना हम सभी को पसंद है।"

‘मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ भारत में तय समय से छह दिन पहले रिलीज हुई है। पहले फिल्म 23 मई को रिलीज होने वाली थी। फिल्म हिंदी, अंग्रेजी के साथ तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हुई है।

पैरामाउंट पिक्चर्स और स्काईडांस ने टॉम क्रूज प्रोडक्शन की फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ प्रस्तुत की है, जिसका निर्देशन क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने किया है।

एक्शन फिल्म में टॉम क्रूज के साथ हन्नाह वाडिंग हैम, कैटी ओ'ब्रायन, जेनेट मैकटीर, लुसी तुलुगरजुक और ट्रैमेल टिलमैन शामिल हैं।

टॉम क्रूज अपने किरदार एथन हंट के रूप में वापस लौटे हैं। फिल्म में उनके साथ जाने-पहचाने चेहरे हेले एटवेल, विंग रेम्स, साइमन पेग, हेनरी चेर्नी और एंजेला बैसेट भी अहम भूमिकाओं में हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Mission Impossible The Final Reckoning: Tom Cruise thanks fans for success
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mumbai, hollywood, actor tom cruise, film mission impossible - the final reckoning\r\n, hollywood news in hindi, hollywood gossip, latest hollywood news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

हॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved