लॉस एंजेलिस । कोरोनावायरस महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन में पॉप स्टार सेलिना गोमेज ने अपने घर में एक छोटा सा स्टूडियो स्थापित किया है, जहां वह आजकल नए गानों पर काम करने में जुटी हुई हैं। डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, सेलिना ने अपने घर पर बनाए इस रिकॉडिर्ंग स्टूडियो की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
तस्वीर में 27 वर्षीय यह कलाकार स्टूडियो के बिल्कुल सामने अपने स्लीपर्स के बगल में जमीन पर बैठी नजर आ रही हैं। स्टूडियो में एक प्रोफेशनल माइक्रोफोन, माइक स्टैंड और साउंडप्रूफ वॉल को देखा जा सकता है। तस्वीर में सेलिना ने गहरे नीले रंग के एक पैंट के साथ ग्रे शर्ट पहन रखी है। जमीन पर उनके पास एक-दो नोट बुक भी रखे नजर आ रहे हैं।
इसके कैप्शन में सेलिना लिखती हैं, "एक कामचलाऊ स्टूडियो ताकि मैं घर से अपना काम कर सकूं।"
हाल ही में एप्पल म्यूजिक के जेन लोव के साथ हुई एक बातचीत में गोमेज ने घर पर स्टूडियो बनाने की अपनी योजना का खुलासा किया था।
उन्होंने कहा था, "फिलहाल मैं एक छोटा सा स्टूडियो बना रही हूं और मैं इससे अपने घर पर रह रहे लोगों की मदद से कर रही हूं। इस छोटे से स्टेशन में मैं अपने इंजीनियर और मेरे कुछ निर्माता दोस्तों के साथ फेसटाइम पर बात कर पाऊंगी। हम कुछ गीत बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं, जिसके चलते मैं बहुत रोमांचित हूं।"
(आईएएनएस)
'मार्वल्स वेस्टलैंडर्स : हॉकआई' में अभिनेता जयदीप अहलवत ने दी आवाज
वीडियो गेम में दुनिया को बदलने की ताकत : इदरीस एल्बा
'बार्बी' के सीक्वल में एक्ट्रेस मार्गोट रॉबी की वापसी की उम्मीद बेहद कम
Daily Horoscope