लॉस एंजिल्स। अभिनेत्री करेन गिलन का कहना है कि उनके अभिनय के करियर ने उन्हें एक अच्छा निर्देशक होने में मदद की क्योंकि वह जानती हैं कि कलाकार सेट पर क्या चाहते हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें पता है कि वह कलाकारों को ‘सुरक्षित’ वातावरण दे सकती है, जो वे चाहते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने एक अभिनेत्री के तौर पर बहुत से निर्देशकों के साथ काम किया है, इसलिए मैं जानती हूं कि वास्तव में मैं किसी निर्देशक से क्या चाहती हूं। इसलिए मैं कलाकारों को वह देने में सक्षम हूं...वे एक सुरक्षित वातावरण चाहते हैं, जिससे वे अपने विचार रख सकें और कलाकार के तौर पर जोखिम उठा पाएं।’’
गिलन ने अपरॉक्स से कहा, ‘‘और उन्हें इस बात का डर न हो कि उनकी हंसी उड़ाई जाएगी, जो आमतौर पर होता है।’’
‘जुमांजी : वेलकम टू दि जंगल’ की अभिनेत्री का कहना है कि उन्हें जेम्स गुन से निर्देशन की प्रेरणा मिलती है।
(आईएएनएस)
'अमेरिकन आइडल सीजन 20' के विजेता बने नूह थॉम्पसन
सवेटी ने पिता को नस्लवाद का शिकार होते समय अपने डर को याद किया
हॉलीवुड सिंगर रिहाना ने दिया बेटे को जन्म
Daily Horoscope