सनी देओल के बेटे
राजवीर देओल और पूनम
ढिल्लों की बेटी पलोमा
की डेब्यू फिल्म ‘दोनों’ को लेकर फैंस
में जबरदस्त क्रेज है। वैसे भी
स्टार किड्स पर दर्शक विशेष
प्यार लुटाते हैं क्योंकि वे
उनसे इमोशनली कनेक्टेड होते हैं। ऐसे
में देखना है कि राजवीर-पलोमा की फिल्म को
सिनेमाघरों में कैसा रिस्पोंस
मिलता है। बहरहाल शनिवार
(23 सितंबर) को फिल्म का
एक और गाना ‘रांगला’
रिलीज कर दिया गया
है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसे प्रतिभा सिंह बघेल और
शंकर महादेवन ने अपनी आवाजों
से सजाया है। इसका संगीत
शंकर-एहसान-लॉय ने दिया
है और बोल इरशाद
कामिल के हैं। इससे
पहले सामने आए फिल्म के
दो गाने टाइटल ट्रैक
और 'अग्ग लगदी' को
भी सोशल मीडिया पर
शानदार कमेंट्स मिले थे। राजवीर
ने इस सोंग के
बारे में कहा कि
यह एक ऐसा गाना
है जिसमें आप खो जाते
हैं। यह वास्तव में
‘दोनों’ की आत्मा है।
यह आखिरी गाना था जिसे
हमने शूट किया था
और यह फिल्म में
हमारी यात्रा का बेहद सुंदर
अंजाम था। पलोमा ने
कहा कि रांगला फिल्म
की जान है! लीरिक्स,
आवाज, धुन सभी में
आपके दिलों को छू लेने
की ताकत है। इस
फिल्म के डायरेक्टर सूरज
बड़जात्या के बेटे अवनीश
बड़जात्या है। अवनीश की
भी यह डेब्यू फिल्म
है। फिल्म 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में
रिलीज होगी।
धर्मेंद्र ने पहना फैन्स का गिफ्ट किया हुआ साफा
सोशल मीडिया ट्रोलर्स को रश्मिका मंदाना ने दिया करारा जवाब
इमरान के साथ अपने पहले किसिंग सीन पर बोली तनुश्री दत्ता
Daily Horoscope