सिने बॉक्स ऑफिस की अपनी ही गणित है। एक तरफ जहाँ दक्षिण भारतीय फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कारोबार कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर हिन्दी भाषी फिल्में लगातार असफल हो रही हैं। फिल्मों के इस गणित को ट्रेड विश्लेषक समझ नहीं पा रहे हैं। हिन्दी भाषी फिल्मों की असफलता का सबसे बड़ा कारण सिनेमाघरों की टिकट दरें हैं। उत्तर भारत में फिल्म देखना बहुत महंगा है जबकि दक्षिण भारत में फिल्मों को देखना बहुत सस्ता है। इसी के चलते वहाँ की फिल्में कोरोना महामारी के दौर में भी धड़ल्ले से बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही हैं। सिनेमाघरों में लगभग एक महीने का सफर पूरा कर चुकी नंदमुरी बालकृष्ण की अखंडा 28 दिनों के बाद भी जलवे बिखेर रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ताजा रिपोर्ट के अनुसार फिल्म अखंडा की कमाई कोरोना की तीसरी लहर से भी प्रभावित नहीं हो रही है। इस फिल्म ने सिनेमाघरों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, जिस कारण मेकर्स काफी खुश हैं। सिनेमाघरों में अखंडा चौथे हफ्ते का सफर पूरा कर रही है। अखंड़ा की कमाई एक नजर में—
पहला सप्ताह— 77.80 करोड़ रुपये
दूसरा सप्ताह—17.80 करोड़ रुपये
तीसरा सप्ताह—4.30 करोड़ रुपये
चौथा हफ्ता सप्ताह—3 करोड़ रुपये
कुल कमाई—102.90 करोड़
यह फिल्म सिनेमाघरों में जिस तरह के आंकड़े दर्ज करा रही है वो इस बात का सबूत है कि फिल्म को दर्शकों ने बहुत ज्यादा पसन्द किया है। फिल्म ने अपने 28 दिनों की कमाई के दम पर नंदमुरी बालकृष्ण की सबसे सफल फिल्मों की लिस्ट में एंट्री मार ली है। कोरोना काल में अखंडा के आंकड़े वाकई चौंकाने वाले हैं क्योंकि नंदमुरी बालकृष्ण की पिछली कई फिल्में सामान्य दिनों में ऐसी कमाई नहीं कर पायी हैं।
टाइगर की फिल्म 'हीरोपंती 2' ओटीटी पर होगी रिलीज
आईपीएल फिनाले के दौरान 'लाल सिंह चड्ढा' का ट्रेलर रिलीज करेंगे आमिर खान
मलाइका अरोड़ा ने खास अंदाज में करण जौहर को किया बर्थडे विश
Daily Horoscope